यूपी के गाजीपुर में दो युवकों की गोली मारकर हत्या, हमलावर फरार, भीड़ हुई आक्रोशित

Crime





यूपी के गाजीपुर में शुक्रवार को दो युवकों की गोली मारकर हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। बेखौफ बदमाश दोनों को घर से बुलाकर ले गए थे और बाद में युवकों की लाश गांव के बगीचे में मिली। इस घटना आक्रोशित ग्रामीणों के गुस्से का सामना पुलिस को करना पड़ा। पुलिस ने किसी तरह लोगों को समझाबुझाकर शांत किया। वहीं, सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने इस डबल मर्डर को लेकर यूपी की योगी सरकार पर निशाना साधा है।

जानकारी के अनुसार, यह घटना गाजीपुर के खानपुर थाना क्षेत्र के उचौरी गांव के मलदहिया बगीचे के पास 18 वर्षीय अमन चौहान पुत्र जय प्रकाश चौहान और 20 वर्षीय अनुराग सिंह उर्फ धोनी पुत्र संजय सिंह को सुबह करीब साढ़े 11 बजे गोली मार दी गयी है। गोली की आवाज सुनकर जब ग्रामीण घटना स्थल पर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि बगीचे में दो युवक मृत पड़े हैं। दोनों युवक चिलौना कला गांव निवासी थे।

बताया जा रहा है कि अमन और अनुराग शुक्रवार की सुबह गांव में ही थे। जिन्हें बुलाने के लिए दो बाइकों से दो युवक पहुंचे थे। वह अमन और अनुराग को अपने साथ लेकर चले गए थे। वहीं, कुछ देर बाद लोगों ने मलदहिया बगीचे में कई राउंड गोली चलने की आवाज सुनी।

स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि दोनों संदिग्ध युवक मौके से ऊंचौरी बाजार की तरफ बाइक से भाग गए। फिलहाल हत्या की वजह साफ नहीं हो पायी है। घटना की सूचना मिलते ही सीओ सैदपुर अनिल कुमार, खानपुर और सैदपुर पुलिस मौके पर पहुंची। इस दौरान शवों को कब्जे में लेने में पुलिस को मुश्किलों का सामना करना पड़ा। मृतकों के परिजन और ग्रामीण मौके पर डीएम को बुलाने की मांग करते हुए एंबुलेंस का रास्ता रोककर खड़े हो गए। पुलिस ने किसी तरह लोगों को समझाबुझाकर शांत किया। फिलहाल वारदात का कारण नहीं पता चल सका है।

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने लिखा 

एसपी डॉ. ईरज राजा का कहना है कि जांच की जा रही है। प्रथम दृष्ट्या आपसी रंजिश का मामला सामने आ रहा है। वहीं, सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने इस घटना पर तंज़ कसते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ‘गाजीपुर में दबंगों ने दिन दहाड़े दो युवकों की गोली मारकर हत्या zero tolerance…..’

-साभार सहित




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *