आगरा, 1 जून। डिफेंस कॉलोनी यूथ सोसाइटी की तरफ़ से द्वितीय नि शुल्क महिला सिलाई कोर्स का विधिवत उद्घाटन किया गया । उद्घाटन वार्ड नंबर 64 के पार्षद डॉक्टर लाल सिंह कुशवाह द्वारा एवं सोसाइटी के पदाधिकारी द्वारा किया गया । गत वर्ष में इस कैंप मे लगभग 50 महिलाओं ने प्रतिभाग किया था जिसमें सभी महिलाओं को सर्टिफ़िकेट एवं सिलाई किट सोसाइटी द्वारा प्रदान कर दी गई थी। इस वर्ष भी लगभग 150 महिलाएँ प्रतिभाग कर रही है ।इस वर्ष भी सोसाइटी द्वारा सभी महिलाओं को सर्टिफ़िकेट एवं सिलाई किट और एक कुशल प्रतिभागियों के लिए सिलाई मशीन भी सोसायटी द्वारा प्रदान करी जाएंगी ।जिससे महिलाएँ आत्मनिर्भर एवं अपना रोज़गार कर सकें ।इसमें बड़ी संख्या में घरेलू महिलाओं एवं स्कूली बच्चों ने प्रतिभाग किया। इसमें सोसाइटी की तरफ़ से नि शुल्क सिलाई सिखाने के लिए श्रीमती सुख जीवन सोई, श्रीमती वर्षा उपाध्याय और श्रीमती बबिता यादव प्रशिक्षण दे रही हैं। इन्होंने पिछले साल भी प्रशिक्षण दिया था।
इस अवसर पर सोसाइटी के राजीव सोई (अध्यक्ष), विवेक उपाध्याय (उपाध्यक्ष),बंटी यादव (सचिव), कमल चाहर(कोषाध्यक्ष), राजू चौहान (संगठन मंत्री)
शिव सिंह परमार ,अमितदिक्षित,बबलू पचौरी,महावीर पचौरी, मनोज यादव, दवेन्द्र नेगी, नीरज नगर ,संतोष मामा,संजेशयादव, विपिन यादव, मोहित शर्मा ( शक्ति मन ) आदि उपस्थित थे।