Agra News: दो साल पहले आढ़ती को लूटने वाले तीन ईनामी बदमाश पुलिस ने किए गिरफ्तार, कई और भी मुकदमे हैं दर्ज

Crime





आगरा। लोगों को रास्ते में लूटने वाले 25-25 हजार रुपये की ईनामी तीन लुटेरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

एसीपी ताजगंज ने बताया कि इन लुटेरों ने वर्ष 2023 AM बसई मंडी के आढ़ती को उस समय लूट लिया था, जब वह मंडी से सर्विस रोड होते हुए घर जा रहा था। मोटरसाइकिल पर सवार तीन बदमाशों ने उसे रोककर जरूरी काग़ज़ात और 45 हजार रुपये नगद लूट लिए थे।

एसीपी ने बताया कि लूट के बाद बदमाश भाग निकले थे। इस घटना के बाद से ही पुलिस लुटेरों की तलाश में जुटी थी। इन लुटेरों पर ईनाम भी घोषित किया गया था। एसीपी ने बताया की पुलिस रात में गश्त कर रही थी तभी मुखबिर ने इनके आगरा में होने की जानकारी दी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने तीनों को रोहता चौराहे के पास घेरकर गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस द्वारा पकड़े गए लुटेरे मासूम, अभिषेक और सिंधपाल अशोक नगर दतिया (मध्य प्रदेश) के रहने वाले हैं। इन्होंने आगरा के अलावा मथुरा और जलेसर में भी लूट की घटनाओं को अंजाम दिया है। इन लोगों पर कई मुकदमे दर्ज हैं।




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *