आगरा। आगरा कॉलेज में आज उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय का अभिनंदन एवं होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय द्वारा पंडित गंगाधर शास्त्री की प्रतिमा पर माल्यार्पण से हुई। इसके उपरांत गंगाधर शास्त्री भवन में उनका शिक्षा के क्षेत्र में योगदान एवं आगरा के विकास में किए गए योगदान के लिए अभिनंदन किया गया।
उच्च शिक्षा मंत्री ने उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में सर्वाधिक महाविद्यालय एवं विश्वविद्यालय ए ग्रेड प्राप्त हैं। उच्च शिक्षा के क्षेत्र में शासन लगातार अपना कार्य कर रहा है और प्रदेश को उत्कृष्ट की ओर पर ले जा रहा है। चिकित्सा शिक्षा के क्षेत्र में भी सुधार हेतु कार्य हो रहा है।
उन्होंने अपने छात्र जीवन को स्मरण करते हुए कॉलेज का सहयोग करने के संकल्प को दोहराया। इसके बाद स्टाफ क्लब के सचिव प्रो. विजय कुमार सिंह ने क्लब के बारे जानकारी दी। कैबिनेट मंत्री उपाध्याय जी फाइन आर्ट्स के प्रोफेसर मनीषा दोहरे के निर्देशन में एमए फाइनल की छात्रा पिंकी कुमारी द्वारा उनका एवं उनकी धर्मपत्नी का चित्र भेंट किया गया।
इसके उपरांत उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी का अभिवादन करने हेतु नोएडा के लिए रवाना हो गए।
होली मिलन समारोह की अध्यक्षता कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर आरके श्रीवास्तव ने की। कार्यक्रम का संचालन प्रोफेसर शशिकांत पांडे ने किया।
एआईफ़ुक्टो के महासचिव प्रोफेसर अरुण कुमार सिंह ने कहा कि शिक्षकों की स्थिति दिन-प्रतिदिन दयनीय होती जा रही है। केंद्र सरकार एवं यूजीसी द्वारा शिक्षकों की मांगों पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। उन्होंने स्टाफ क्लब की प्राचीनता एवं सक्रियता को देखते हुए शिक्षकों को एकजुट होकर लगातार संघर्षरत रहने का आवाहन किया।
प्रदेश विश्वविद्यालय महाविद्यालय शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष प्रोफेसर वीरेंद्र सिंह चौहान ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा शिक्षकों के हित में कार्य किया जा रहा है, परंतु अभी बहुत कुछ किए जाने की आवश्यकता है। प्रोफेसर वीरेंद्र चौहान ने स्टाफ क्लब की संघर्ष क्षमता की सराहना की।
प्रोफेसर विजय कुमार सिंह द्वारा सेवानिवृत शिक्षकों, पूर्व शिक्षक संघ पदाधिकारी एवं वर्तमान पदाधिकारी का स्मृति चिन्ह देख स्वागत किया गया ।
शिक्षकों द्वारा गीत संगीत का कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। आगरा कॉलेज में पारंपरिक तौर पर सेवानिवृत शिक्षकों का सम्मान किया गया। इसके उपरांत आगंतुकों एवं सेवानिवृत शिक्षकों को जलपान कराया गया। महिला दिवस पर पूर्व प्राचार्य डॉक्टर राजकुमारी शर्मा, ममता सिंह एवं प्रोफेसर दीपा रावत का शॉल उड़ाकर सम्मानित कर स्वागत किया गया ।
होली मिलन कार्यक्रम में प्रमुख रूप से प्रोफेसर सीके गौतम, प्रोफेसर भूपेंद्र कुमार चिकारा, प्रोफेसर भूपाल सिंह, डॉ गौरव कौशिक, डॉ आनंद प्रताप सिंह, जोनल सचिव डॉ शिवकुमार सिंह, डॉ फिरोज़ अंसारी, प्रोफेसर उमाकांत चौबे, डॉ रंजीत सिंह, डॉ विक्रम सिंह, डॉ सोवीर सिंह खिरवार, डॉ उमेश कुमार, डॉ संजीव शर्मा, डॉ एसएन जैसल, डॉ शिववीर सिंह यादव, प्रोफेसर पीवी झा, प्रोफेसर एके सिंह, प्रोफेसर विपन कुमार सिंह, प्रोफेसर महेंद्र सिंह यादव, प्रोफेसर रीता निगम, प्रोफेसर रिजु निगम, प्रोफेसर भूपेंद्र सिंह, डॉ दिग्विजय पाल सिंह, प्रोफेसर ममता सिंह, प्रोफेसर सुमन कपूर, प्रोफेसर मृणाल शर्मा प्रोफेसर सीमा सिंह, प्रोफेसर सुनीता यादव, प्रोफेसर मनीषा दोहरे, अचिंत वर्मा, डॉ दिनेश कुमार सिंह डॉ सत्यदेव शर्मा, डॉ डीपी सिंह, डॉ अविनाश जैन, डॉ रोहित पटवा, डॉ राम प्रकाश पाल, डॉ अनुराधा नेगी, डॉ अमरनाथ, डॉ नाथ डॉधर्मवीर सिंह यादव, डॉ सुरेंद्र पाल सिंह आदि शिक्षक उपस्थित थे ।