—-बुधवार से बकायेदारों के खिलाफ चलेगा वृहद अभियान
—कपड़ा र्मोट के बकायेदारों को अंतिम नोटिस जारी किये गये
आगरा, 3 मार्च। कई बार नोटिस दिये जाने के बावजूद तमाम दुकानदार गृहकर जमा नहीं करा रहे हैं। लाखों रुपये के बकायेदार इन दुकानदारों को नगर निगम प्रशासन की ओर से अंतिम नोटिस भेजकर सीलिंग की कार्रवाई की चेतावनी दी गयी है।
हरिपर्वत जोन स्थित संजय प्लेस स्थित कपड़ा और जूता मार्केट में चार सौ अधिक दुकानदार कारोबार करते हैं। इनमें से बड़ी संख्या में दुकानदार नगर निगम को गृहकर जमा नहीं करा रहे हैं। अगर केवल कपड़ा मार्केट की बात करें तो अभी तक 105 दुकानदारों को नोटिस भेज कर बकाया जमा कराने को कहा जा चुका है। इनमें से केवल 35 कारोबारियों ने ही गृहकर जमा कराया है। सत्तर कारोबारी अभी ऐसे हैं जिन्होंने नगर निगम द्वारा जारी नोटिस का कोई संज्ञान नहीं लिया है। इन कारोबारियों पर एक करोड़ से अधिक का गृहकर बकाया चला आ रहा है। कर अधीक्षक अक्षय कुमार के अनुसार इन सभी दुकानों को अंतिम चेतावनी देते हुए दुकानों पर नोटिस चस्पा कर दिये गये हैं। तीन दिन के भीतर अगर इनके द्वारा गृहकर जमा नहीं कराया गया तो बुधवार से अभियान चला कर सीलिंग की कार्रवाई की जाएगी।
— बड़े बकायेदार है निगम के रडार पर —
जीआईएस सर्वे में अपडेट सम्पत्तियों में पचास हजार और एक लाख से अधिक के बकायेदारों पर नकेल कसने के निर्देश दिये गये हैं। नगरायुक्त ने लक्ष्य प्राप्त करने के लिए अब हर राजस्व निरीक्षक को पचास हजार से अधिक के दस बकायेदारों से वसूली करना अनिवार्य कर दिया गया है।
—-लक्ष्य पूरा करने के निर्देश–
इस संबंध में जानकारी देते हुए अपर नगर आयुक्त सत्येंद्र कुमार तिवारी ने बताया कि लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए नगर निगम बकायेदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रहा है। पचास हजार से अधिक के बकायेदारों के खिलाफ नगरायुक्त ने कुर्की वारंट जारी कर सम्पत्ति सील करने की कार्रवाई के आदेश दिये हुए हैं। सभी जोनल अधिकारियों के लिए लक्ष्य निर्धारित कर दिये गये हैं।
नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल ने सभी बकायेदारों से अपील है कि वे सीलिंग और कुर्की की कार्रवाई से बचने के लिए समय से टैक्स जमा करा कर शहर के विकास में योगदान दें।