अयोध्या। भगवान राम की नगरी अयोध्या में वीआईपी दर्शन पास के नाम पर ठगी के आरोप में तीन लोगो को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी श्रद्धालुओं से पैसे लेकर उन्हें विशेष दर्शन पास दिलाने का झांसा दे रहे थे। पुलिस ने इन्हें रामजन्मभूमि परिसर के राम गुलेला बैरियर से गिरफ्तार किया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सब इंस्पेक्टर सुनील कुमार ने बताया कि गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपियों की पहचान शैलेन्द्र सिंह, बृजवासी और संदीप के रुप में हुई है। हालंकि संदीप के बारे में विस्तृत जानकारी अभी प्राप्त नहीं हो सकी है।
पुलिस के अनुसार ये आरोपी श्रद्धालुओं से संपर्क कर उन्हें यह विश्वास दिलाते थे कि वो विशेष वीआईपी पास के माध्यम से राम मंदिर में आसानी से दर्शन करा सकते है। इसके बदले वो लोगो से मोटी रकम वसूलते थे। पुलिसको जब इस धोखाधड़ी की जानकारी मिली तो तुरंत कार्रवाई करते हुए तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया।
-साभार सहित