मथुरा: बृज में रंगोत्सव का आगाज, बरसाना में होने वाली लड्डू और लट्ठमार होली को लेकर अधिकारियों ने कसी कमर

State's

मथुरा। उधर महाकुम्भ का समापन हुआ और इधर बृज में रंगोत्सव का रंग चढ़ने जा रहा है। बृज की प्रसिद्ध लटठमार होली आने वाली है। लड्डुओं की होली भी होगी। इस मौके पर बृज में जुटने वाली भीड़ के मद्देनजर पुलिस और प्रशासन ने भी कमर कसना शुरू कर दिया है।

इसी क्रम में उत्तर प्रदेश बृज तीर्थ विकास परिषद के मथुरा स्थित सभागार में आयोजित प्रशासनिक बैठक में परिषद के उपाध्यक्ष शैलजा कांत मिश्र, मंडलायुक्त शैलेन्द्र कुमार सिंह एवं पुलिस महानिरीक्षक दीपक कुमार ने रंगोत्सव के लिए की जा रही तैयारियों की समीक्षा की। इस बैठक में डीआईजी, डीएम, एसएसपी, नगरायुक्त और प्राधिकरण उपाध्यक्ष समेत सभी विभागों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

बरसाना की विश्व प्रसिद्ध लड्डू एवं लट्ठमार होली को लेकर खास तौर पर चर्चा हुई। उपाध्यक्ष मिश्र का कहना था कि इन आयोजनों के दौरान पुलिस श्रद्धालुओं से सरल एवं मृदुल व्यवहार रखे ताकि श्रद्धालु मथुरा की अच्छी छवि लेकर लौटें। श्रद्धालुओं की सुविधाओं को ध्यान में रखकर हर तरह की व्यवस्था की जाए।

मंडलायुक्त शैलेंद्र कुमार सिंह ने निर्देशित किया कि बरसाना की सभी पार्किंगों की मैपिंग एवं नंबरिंग करते हुए उनका अधिकाधिक प्रचार-प्रसार करें। बरसाना को जोड़ने वाले सभी मार्गों पर बड़े बड़े दिशा सूचना चिन्ह लगाए जाएं। पार्किंगों पर क्यूआर कोड स्थापित करें, जिससे कि श्रद्धालुओं को अपनी पार्किंग खोजने/ढूंढने में कोई असुविधा न हो। बरसाना की लड्डू व लट्ठमार होली को भव्य व आकर्षण बनाना हमारी जिम्मेदारी है।

पुलिस महानिरीक्षक दीपक कुमार ने पुलिस विभाग को निर्देश दिए कि श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु पार्किंगों की ऑनलाइन बुकिंग व्यवस्था तैयार की जाए। रोप-वे वाले मार्ग पर अधिक पुलिस बल तैनात किया जाए, जिससे भीड़ नियंत्रण हो सके। एसपी ट्रैफिक से कहा कि बरसाना को जाने वाले सभी मार्गों पर क्रेन की सुविधा सुनिश्चित करें।

मंडलायुक्त ने लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता से कहा कि बरसाना को जोड़ने वाले समस्त मार्गों को गड्ढा मुक्त करें। झाड़ियों की कटाई करा दें। बरसाना की सभी पार्किंगों, वॉच टॉवर, बैरियर, बैरीकेडिंग आदि कार्यों को गुणवत्ता से पूर्ण कराएं। श्री राधा रानी जी मंदिर के मार्गों पर डबल बेरीकेडिंग कराएँ।

बैठक में रंगीली गली के जर्जर भवनों, विद्युत के मरम्मत कार्यों आदि के बारे में डीएम सीपी सिंह ने ब्यौरा रखा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *