आगरा, 26 फरवरी। खेल निदेशालय उ०प्र० एवं उ०प्र० खो-खो एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में एकलव्य स्टेडियम में खेली जा रही ओपन स्टेट आमंत्रण सीनियर महिला खो-खो प्रतियोगिता में आज दूसरे दिन खेले गये पहले मैच में प्रयागराज ने अयोध्या को 6-2 से हराया। वहीं मेजबान आगरा ने एटा और लखनऊ को पराजित किया।
दूसरे दिन का दूसरा मैच देवरिया बनाम मुरादाबाद के मध्य खेला गया जिसमें देवरिया 11-2 से विजेता रहा। तीसरा मैच वाराणसी बनाम लखनऊ के मध्य खेला गया जिसमें वाराणसी 10-2 से विजेता रहा। चौथा मैच गाजीपुर बनाम एटा के मध्य खेला गया जिसमें गाजीपुर 19-01 से विजेता रहा। पांचवा मैच देवरिया बनाम बस्ती के मध्य खेला गया जिसमें देवरिया 6-5 से विजेता रहा। सातवां मैच आगरा बनाम एटा के मध्य खेला गया जिसमें आगरा 19-02 से विजेता रहा। आठवां मैच गाजीपुर बनाम लखनऊ के मध्य खेला गया जिसमें गाजीपुर 10-00 से विजेता रहा। नवां मैच अयोध्या बनाम मुरादाबाद के मध्य खेला गया जिसमें अयोध्या 04-03 से विजेता रहा। दसवां मैच प्रयागराज बनाम बस्ती के मध्य खेला गया जिसमें प्रयागराज 4-3 से विजेता रहा। ग्यारवां मैच वाराणसी बनाम गाजीपुर के मध्य खेला गया जिसमें दोनो टीमें 3-3 से वराबर होने के कारण ड्रा मैच खेला गया। बारहवां मैच आगरा बनाम लखनऊ के मध्य खेला गया जिसमें आगरा 7-0 से विजेता रहा। तेरहवां मैच देवरिया बनाम प्रयागराज के मध्य खेला गया जिसमें देवरिया 10-03 से विजेता रहा। चौदवां मैच बस्ती बनाम अयोध्या के मध्य खेला गया जिसमें बस्ती 6-2 से विजेता रहा। प्रेस नोट जारी होने तक मैच चल रहे थे। जिसमे पहला सेमीफाइनल मैच आगरा बनाम प्रयागराज के मध्य 27.02.2025 की प्रातः 8.30 बजे खेला जायेगा।
निर्णायकों की भूमिका में:- 1- पवन सिंह चौहान, 2- के.पी. सिंह यादव, 3- संदीप चौधरी, 4- कुणाल राजपूत, 5- आकाश मौर्या, 6- आकाश पटेल, 7- राहुल यादव, 8-सुश्री अंकित कनौजिया, 9- अभिमन्यु सिंह, 10- प्रदीप मिश्र, 11- योगेश कुमार, 12-सुश्री रिचा गुप्ता। मैचों के दौरान क्षेत्रीय कीडा अधिकारी, आगरा मण्डल, संजय शर्मा भी मौजूद रहे। प्रतियोगिता का समापन एवं पुरस्कार वितरण गुरुवार को सुबह 11 बजे से होगा।