औद्योगिक क्षेत्र सिकन्दरा में सिटी बस संचालित करने के मंडलायुक्त के निर्देश, वृक्षारोपण में फलदार पेड़ लगायें
आगरा, 11 मई।आयुक्त अमित गुप्ता की अध्यक्षता में आज आयुक्त सभागार में “मण्डल स्तरीय उद्योग बन्धु समिति“ की बैठक हुई।जिसमें ग्लोबल इन्वेस्टर्स सम्मिट में मण्डल स्तर पर प्राप्त (एमओयू) में निवेशकों द्वारा एमओयू पर प्रभावी क्रियान्वयन संचालित करा दिया गया है, की जानकारी प्राप्त की। जिस पर संयुक्त आयुक्त उद्योग द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद आगरा में 95, मथुरा में 57, फिरोजाबाद में 30 एवं मैनपुरी में 41 निवेशकों द्वारा कार्य को संचालित करा दिया गया है तथा शेष एमओयू पर प्रक्रिया गतिशील है। मण्डलायुक्त ने ग्राउण्ड ब्रेकिंग सेरेमनी (जीबीसी-3) में विभिन्न क्षेत्रों की परियोजनाओं में किए गए निवेश में मण्डल की चयनित 108 परियोजनाओं एमओयू की वर्तमान स्थिति तथा उनके क्रियान्वन में आ रही विभिन्न विभागीय समस्याओं का शासन की मंशानुरूप माह मई के अन्त तक गुणवत्तापूर्ण व ससमय निस्तारण करने को निर्देशित किया। उद्योगबन्धुओं द्वारा विगत बैठक में सूक्ष्म और लघु औद्योगिक इकाइयों को ग्रीन गैस पाइप लाइन बिछाने व कनेक्शन उपलब्ध कराने की मांग की। आगरा में कम मूल्य पर उद्योगों को ग्रीन गैस मिले के सम्बन्ध में कृत कार्यवाही की जानकारी चाही गयी। जिस पर ग्रीन गैस निर्धारण करने वाली कमेटी के लिए ग्रीन गैस कनेक्शन 01 जनवरी 2023 के पूर्व में कितने कनेक्शन पेंडिंग हैं, गैस कनेक्शन यथाशीघ्र कराने के निर्देश दिए, साथ ही जहाँ पर गैस उपलब्ध करायी जा रही है, वहां प्रतिदिन के हिसाब से गैस की दर देने हेतु निर्देशित किया।
बैठक में उद्योगबन्धुओं ने जनपद आगरा में ओडीओपी उत्पाद के अन्तर्गत कारपेट उद्योग, पेठा उद्योग को शामिल कराने की मांग रखी। उक्त मांग के सन्दर्भ में उन्होंने मौके पर ही उपायुक्त उद्योग को निर्देश दिए कि जिलाधिकारी के माध्यम से प्रस्ताव तैयार कराकर शासन को भेजा जाना सुनिश्चित करें, जिस पर उपायुक्त उद्योग द्वारा बताया गया कि पूर्व में ही प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजा जा चुका है। बैठक में उद्योगबन्धुओं द्वारा एमजी रोड पर हरीपर्वत व सेंटजॉन्स के बीच संकरा रेलपुल का चौड़ीकरण व 4 लेन की बात रखी गई, जिस पर मंडलायुक्त ने लोक निर्माण विभाग द्वारा नामित कमेटी को कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिए। उद्योगबन्धुओं द्वारा मारूति स्टेट चौराहे से बोदला तक दोनो तरफ की सड़क मोटरेबल की बात रखी गई, जिस पर मण्डलायुक्त महोदय द्वारा शीघ्र ही कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिए। बैठक में मण्डलायुक्त ने कहा कि यूपीसीडा द्वारा एक कमेटी गठित की जायेगी, जिसके सदस्य जीएमडीआईसी व एडीएम फाइनेंस रहेंगे। बैठक में उद्योग बन्धुओं द्वारा औद्योगिक क्षेत्र सिकन्दरा में सिटी बस संचालित करने के प्रस्ताव रखे, जिस पर मण्डलायुक्त ने सिटी बस संचालित करने के निर्देश दिए। मण्डलायुक्त ने डीएफओ को निर्देशित करते हुए कहा कि वृक्षारोपण में फलदार पेड़ लगाये जायें।बैठक में जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल, नगर आयुक्त अंकित खण्डेलवाल, लोनिवि अधिशासी अभियंता पीके शरद, संयुक्त आयुक्त उद्योग अनुज कुमार एवं मण्डल के सभी उपायुक्त उद्योग सहित उद्योग बन्धु समिति के सदस्यगण मौजूद रहे।