दिल्ली स्टेशन हादसे पर कांग्रेसियों ने रेल मंत्री का इस्तीफा मांगा

Politics





आगरा। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर बीती रात मची भगदड़ में 18 लोगों की मौत और तमाम यात्रियों के घायल होने की घटना को दुखद बताते हुए आगरा के कांग्रेसजनों ने रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव से इस्तीफा दिए जाने की मांग की है।

राजीव गांधी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता रमाशंकर शर्मा एडवोकेट ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुए रेल हादसे पर शोक व्यक्त करते हुए कहा है कि अश्वनी वैष्णव जब से रेल मंत्री बने हैं, रेल हादसे आए दिन की बात हो चुकी है। अश्विनी वैष्णव के कार्यकाल में जितने रेल हादसे हुए हैं, उतने आजाद भारत के इतिहास में किसी भी रेल मंत्री के शासनकाल में नहीं हुए। अश्विनी वैष्णव का नाम रेल मंत्री की बजाय रेल हादसा मंत्री होना चाहिए।

श्री शर्मा ने मृतकों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव के इस्तीफे की मांग की है। साथ ही मृतकों के परिवार वालों को 50-50 लाख रुपये मुआवजा एवं घर के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की भी मांग की है।

वरिष्ठ कांग्रेस नेता राम टंडन भारत भूषण गप्पी, शिरोमणि सिंह, प्रदेश प्रवक्ता अनिल शर्मा, प्रदीप चंसौलिया, जिला कांग्रेस प्रवक्ता पवन कुमार शर्मा, सुरेश आमौरिया, बीएस फौजदार, मुकेश गढ़ौक, नवीन गर्ग अमित शर्मा आदि ने भी घटना के लिए रेल मंत्री को जिम्मेदार मानते हुए इस्तीफे की मांग की है।




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *