शादी की खुशियां बदली मातम में: एमपी के श्योपुर में दूल्हे को घोड़ी पर बैठे-बैठे पड़ा हार्ट अटैक, तत्काल मौत

State's





श्योपुर। मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले में बरात लेकर शादी स्थल पर पहुंचे दूल्हे की घोड़ी पर बैठे-बैठे ही हार्ट अटैक से मौत हो गई। ह्रदयाघात इतना तीव्र था कि दूल्हे को देखते ही देखते मौत अपने आगोश में खींच ले गई। इस घटना के बाद शादी की खुशियां मातम में बदल गईं।

दूल्हे की मौत का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि दूल्हा घोड़ी पर बैठकर मैरिज लॉन के अंदर तक पहुंचता है। दूल्हे के साथ घोड़ी मालिक व एक-दो अन्य लोग खड़े दिखते हैं। अचानक दूल्हा घोड़ी पर बैठे-बैठे ही बाईं ओर लूढ़क जाता है। पास खड़े लोग उसे संभालते हैं। हिलाने डुलाने पर भी कोई हलचल न होने पर लोग उसे सहारा देकर उठाते हैं तो दूल्हा पीछे की ओर लुढ़कने लगता है।

इसके बाद तो मैरिज होम में अफरा-तफरी सी मच जाती है। सारे लोग दौड़ते हुए दूल्हे के पास पहुंचते हैं। दूल्हे को घोड़ी से उतारा जाता है, लेकिन उसमें चेतना नहीं लौटती। आनन-फानन में अस्पताल ले जाया जाता है, जहां उसे मृत घोषित कर दिया जाता है।

बताया गया है कि दूल्हे को घोड़ी पर बैठे-बैठे ही तीव्र ह्रदयाघात हुआ और देखते ही देखते उसके प्राण पखेरू उड़ गए। इस घटना ने एक बार फिर युवाओं में बढ़ते हार्ट अटैक के मामलों की ओर ध्यान आकर्षित किया है।




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *