आगरा, 14 फरवरी। खेल निदेशालय उ०प्र० एवं उ०प्र० बास्केटबाल एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में प्रदेशीय सबजूनियर बालिका बास्केटबाल प्रतियोगिता एकलव्य स्पोर्टस स्टेडियम आगरा पर संचालित की जा रही है। प्रतियोगिता में प्रदेश से कुल 11 मण्डलों की टीमों में 132 बालिका खिलाडी प्रतिभाग कर रही है। प्रतियोगिता के दूसरे दिन पहला मैच अलीगढ मण्डल बनाम कानपुर मण्डल के मध्य खेला गया जिसमें कानपुर मण्डल 10-08 से विजेता रहा। दूसरा मैच बरेली मण्डल बनाम झांसी मण्डल के मध्य खेला गया जिसमें बरेली मण्डल 27-04 से विजेता रहा। तीसरा मैच गोरखपुर मण्डल बनाम देवीपाटन गोण्ड के मध्य खेला गया जिसमें गोरखपुर मण्डल 28-00 से विजेता रहा।
चौथा मैच लखनऊ मण्डल बनाम मेरठ मण्डल के मध्य खेला गया जिसमें मेरठ मण्डल 25-03 से विजेता रहा। पांचवा मैच अलीगढ़ मण्डल बनाम मिर्जापुर मण्डल के मध्य खेला गया जिसमें अलीगढ़ मण्डल 12-02 से विजेता रहा। सातवां मैच बरेली मण्डल बनाम वाराणसी मण्डल के मध्य खेला गया जिसमें वाराणसी मण्डल 30-28 से विजेता रहा। आठवां मैच कानपुर मण्डल बनाम मिर्जापुर मण्डल के मध्य खेला गया जिसमें कानपुर मण्डल 18-03 से विजेता रहा। 15.02.2025 को क्वार्टर फाइनल मैच खेले जायेंगे।
निर्णायकों की भूमिका में राहुल सक्सेना, हरेन्द्र प्रताप शर्मा, शैलेन्द्र सोनी, प्रतिभा रावत जैन, पंकज कुमार, श्यामवीर सिंह। मैचों के दौरान क्षेत्रीय कीडा अधिकारी संजय शर्मा,कोच मनीष वर्मा आदि मौजूद रहे। प्रतियोगिता का समापन एवं पुरस्कार वितरण 16 फरवरी को दोपहर 12 बजे किया जाएगा। समारोह के मुख्य अतिथि अपर जिलाधिकारी नागरिक आपूर्ति अजय नारायण सिंह होंगे।