लखनऊ में शादी समारोह में घुसा तेंदुआ, मचा हड़कंप, कड़ी मशक्कत के बाद आया पकड़ में

स्थानीय समाचार





लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के पारा इलाके में उस वक्त हड़कंप मच गया जब शादी समारोह के बीच में एक मैरिज हॉल में तेंदुआ घुस गया। यह घटना बुद्धेश्वर रिंग रोड पर एमएम लॉन में बुधवार रात करीब 11 बजकर चालीस मिनट की बताई जा रही है। शादी समारोह के दौरान अपने बीच तेंदुआ देख लोगो के होश उड़ गए और अफरा तफरी मच गई। सब अपनी जान बचाने के लिए इधर उधर भागने लगे।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार शादी समारोह में घुसे तेंदुआ को वन विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद पकड़ लिया है। मैरिज हाल में तेंदुए की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है। तेंदुए के हमले में वन विभाग के एक दरोगा घायल हो गए।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार रात में शादी समारोह चल रहा था इस दौरान वहां एक तेंदुआ घुस आया। लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। शादी समारोह में उत्पात मचा रहे तेंदुए के हमले से एक वनकर्मी घायल हो गया है।

डीसीपी विश्वजीत श्रीवास्तव ने बताया कि शादी दीपक कुमार नामक एक स्थानीय निवासी की बहन की थी। जैसे ही उन्हें सूचना मिली। एक पुलिस टीम तुरंत मौके पर भेजी गई और वन विभाग को सूचित किया गया। एक अन्य टीम मौके पर पहुंची और समारोह स्थल को खाली कराया, जबकि वन विभाग ने जंगली जानवर को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान शुरू किया। डीसीपी ने बताया कि मेहमान भोजन कर रहे थे और फोटोग्राफर खास पलों को कैद कर रहे थे तभी तेंदुआ टेंट के पीछे से मैरिज हॉल में घुस आया।

तेंदुए तो देख मची अफरा-तफरी में दो कैमरामैन गिर गए और उन्हें चोटें आईं। तेंदुआ जो इस हंगामे से घबरा गया था परिसर में हॉल क्षेत्र की छत पर कूद गया।लखनऊ के डीएफओ सीतांशु पांडे ने कहा कि मामले की सूचना मिलने पर वन विभाग की एक टीम मौके पर पहुंची।

टीम जब मैरिज हॉल की दूसरी मंजिल पर चढ़े, तो उन्होंने पाया कि तेंदुआ टूटे हुए फर्नीचर के पीछे छिप गया था। जैसे ही वन रक्षक मुकद्दर अली जानवर के पास पहुंचे, उसने उन पर हमला कर दिया और उनके दाहिने हाथ पर वार कर दिया। अली को तुरंत प्राथमिक उपचार दिया गया और फिर इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया।

-साभार सहित




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *