स्वच्छ सर्वेक्षण में आगरा को प्रथम स्थान दिलाने का कर्मचारियों ने लिया संकल्प

Press Release उत्तर प्रदेश

आगरा। उत्तर प्रदेश स्थानीय निकाय कर्मचारी महासंघ ने स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 में आगरा को प्रथम स्थान दिलाने के लिए वार्ड संख्या 23 एकता पुलिस चौकी ताजगंज ज़ोन में कर्मचारियों को एकत्रित कर उनको स्वच्छ सर्वेक्षण के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए सभी कर्मचारियों ने संकल्प लेते हुए स्वच्छता की शपथ ग्रहण की । महासंघ के प्रदेश मंत्री मोहन गुलज़ार ने कर्मचारियों को समझाया कि अपने अपने कार्यक्षेत्र में दुकानदारों एवं ग्रह स्वामियों को गीला एवं सूखा कचरा अलग अलग डस्टबिन में रखने और उसको नगर निगम की कूड़ा उठाने वाली गाड़ी को देने के लिए प्रेरित करने को कहा । विनोद इलाहाबादी ने शहर की जनता से अपील की वह सफाई होने के बाद कूड़ा कचरा इधर उधर ना फेंके। उसको कूड़ेदान में ही डालें । कक्ष 23 की पार्षद मधु माहौर ने आश्वासन दिया कि हम आज़ से ही डोर टू डोर लोगों को जागरूक करने के लिए जुटेंगे । शपथ ग्रहण समारोह में विनोद इलाहाबादी हरीबाबू वाल्मीकि मोहन गुलज़ार सम्राट चौधरी नितिन कन्नौजी देवेन्द्र जाटव नितिन विराट दीपक कुमार कान्हा ठाकुर आदि दर्जनों सफाई कर्मचारी एवं नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संजीव वर्मा जेड एस ओ छत्ता ज़ोन आशुतोष वर्मा, एस बी एम सेल के सलाहकार बलजीत सिंह और संवेदना डेवलपमेंट सोसाइटी के कर्मचारी के अलावा ताजगंज ज़ोन के सभी सफाई नायक एवं सफाई कर्मचारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *