Agra News: मंगेतर के आशिक ने मारी थी चाऊमीन विक्रेता को गोली, मुठभेड़ में दबोचा

Crime





आगरा:- थाना हरीपर्वत क्षेत्र के सेंट पीटर्स कॉलेज के सामने शनिवार की रात अजय कुशवाह की हत्या उसकी मंगेतर के प्रेमी ने की थी। तीन मार्च की शादी थी। प्रेमी अरबाज शादी तुड़वाना चाहता था। पहले उसने पूर्व प्रेमी के साथ युवती के फोटो सोशल मीडिया पर अजय को भेजे। उसने फोटो देखकर भी शादी नहीं तोड़ी तो उसकी हत्या की योजना बनाई। घटना में हत्यारोपी के दो दोस्तों ने उसका साथ दिया। पुलिस ने मुठभेड़ के बाद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

मंडी सईद खां निवासी 35 वर्षीय अजय कुशवाह की माथे पर गोली मारकर हत्या की गई थी। वह संजय प्लेस में जीजी नर्सिंग होम के सामने पान मसाला और सिगरेट बेचता था। उसका भाई योगेश वहां मैगी बेचा करता था। बाइक सवार ने अजय को पैदल घर जाते समय रास्ते में रोका था। पहले उससे कुछ देर बात की थी उसके बाद गोली मार दी थी। परिजनों ने किसी से भी रंजिश से इनकार किया था। तीन मार्च को अजय की बारात जानी थी। यह पता चलते ही पुलिस का पहला ध्यान मंगेतर की तरफ गया था। पुलिस यह जानना चाहती थी कि शादी मर्जी के खिलाफ तो नहीं हो रही थी। डीसीपी सिटी सूरज कुमार राय ने रात में ही तीन टीमें बनाई थीं।

एसीपी हरीपर्वत आदित्य, इंस्पेक्टर आलोक कुमार, एसआई योगेश कुमार आदि सीसीटीवी कैमरे खंगालने में जुट गए थे। सीसीटीवी कैमरे खंगालने पर पुलिस का पता चला कि एक युवक संजय प्लेस से ही अजय के पीछे लगा था। हत्याकांड में एक नहीं तीन लोग शामिल थे। रेकी के बाद हत्याकांड को अंजाम दिया गया था। हत्यारोपी जिस दिशा में भागे थे पुलिस ने उधर के कैमरे खंगालना शुरू किया।पुलिस छानबीन करते हुए शाहगंज के हमीद नगर गड्ढे इलाके में पहुंची। पुलिस की एक टीम ने अजय की मंगेतर ज्योति उर्फ कविता से पूछताछ शुरू की। छानबीन में पुलिस को पता चला कि अजय के पास इंस्टाग्राम पर किसी ने मंगेतर और एक युवक के फोटो भेजे थे। वह फोटो पुलिस ने खोज निकाले। उन फोटो के बारे में पुलिस ने ज्योति से पूछा। उसने बताया कि युवक का नाम राजू है। उसकी दोस्ती थी। पुलिस ने राजू के बारे में पता लगाया। जानकारी हुई कि राजू पिछले डेढ़ साल से अजमेर में है। पुलिस को शक हुआ कि मंगेतर कुछ छिपा रही है।

पुलिस ने उसका मोबाइल कब्जे में लिया। छानबीन में एक नंबर मिला। जिससे उसकी बातचीत होती थी। वह नंबर हमीद नगर गड्ढा, शाहगंज निवासी अरबाज का निकला। मंगेतर से पूछताछ में पता चला कि वह शादी से खुश नहीं थी। शादी उसकी मर्जी के खिलाफ हो रही थी। अरबाज ने उससे कहा था कि शादी तुड़वा देगा। उसे यह अंदाजा नहीं था कि वह अजय को जान से मार देगा।




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *