मथुरा की डीपीआरओ को ग्राम प्रधान से रिश्वत लेते विजिलेंस ने किया रंगे हाथ गिरफ्तार

State's





मथुरा। लखनऊ से आई विजिलेंस टीम ने एक पीसीएस महिला अधिकारी को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। विजिलेंस की इस कार्रवाई से प्रशासनिक हलकों में हड़कम्प की स्थिति है।

हाईवे थाना क्षेत्र स्थित इंद्रप्रस्थ कॉलोनी में लखनऊ की विजिलेंस टीम ने मंगलवार को जिला पंचायत राज अधिकारी (डीपीआरओ) को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया। पिछले कई दिनों से शिकायत की जा रही थी कि डीपीआरओ (पीसीएस अधिकारी) किरण चौधरी काम के बदले पैसे मांग रही हैं।

शिकायतकर्ता ने लखनऊ में विजिलेंस टीम से संपर्क किया था। इसके बाद मंगलवार को मथुरा डीपीआरओ के निजी आवास पर विजिलेंस की टीम पहुंची और उन्हें रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। विजिलेंस टीम किरण चौधरी को अपने साथ लखनऊ ले गई है।

जानकारी के मुताबिक, शिकायत मिलने के बाद मंगलवार को लखनऊ से विजिलेंस की टीम मथुरा हाईवे थाना क्षेत्र इंद्रप्रस्थ कॉलोनी में पहुंची। टीम ने डीपीआरओ किरण चौधरी के निजी आवास के पास जाल बिछा दिया। शिकायतकर्ता ग्राम प्रधान से 70 हजार की रिश्वत डीपीआरओ के चालक ने ली। ड्राइवर ने ने रिश्वत की राशि डीपीआरओ घर के अंदर सौंपी। इसके बाद डीपीआरओ ने प्रधान को घर के अंदर बुलवाया। प्रधान के घर के अंदर प्रवेश करते ही विजिलेंस टीम भी घर के अंदर आ गई और रिश्वत में दिए गए 70 हजार रुपये बरामद कर लिए। घर के बाद आफिस की भी तलाशी ली गई।

टीम में शामिल चार अधिकारियों ने किरण चौधरी के आवास की तलाशी ली तो लाखों रुपये नगदी भी मिली। फ़िलहाल इस मामले में जिले में कोई भी अधिकारी कुछ बोलने के लिए तैयार नहीं है।

किरण चौधरी जिले में पिछले तीन वर्षों से जिला पंचायत राज अधिकारी के पद पर तैनात हैं। विजिलेंस के अपर पुलिस महानिदेशक राजीव कृष्ण ने किरण चौधरी की गिरफ्तारी की पुष्टि की है।




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *