Agra News: नगर निगम के ट्रैक्टर ने ली तीन साल की मासूम की जान, पिता शव को लेकर धरने पर बैठा

स्थानीय समाचार





आगरा। ट्रांस यमुनना कॉलोनी बी ब्लॉक में हेरिटेज स्कूल के पास सोमवार को नगर निगम के ट्रैक्टर की टक्कर से तीन साल की बच्ची की मौत हो गई। इस हादसे के बाद मृत बालिका का पिता अस्पताल से बेटी के शव को कंधे पर लेकर बाहर आया चौराहे पर ट्रांस यमुना पुलिस चौकी के सामने शव को गोद में लेकर धरने पर बैठ गया। पिता का आरोप है कि ड्राइवर और नगर निगम के ठेकेदार की लापरवाही से बेटी की जान गई है। हादसे की सूचना पर बच्ची के अन्य परिजन भी आ गए हैं। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।

मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, हेरिटेज स्कूल के पास कई दिनों से पुलिया का निर्माण कार्य चल रहा है। दोपहर में टेढ़ी बगिया के महादेवी नगर की रहने वाली राजकुमारी अपनी तीन साल की बेटी पलक के साथ बाजार में सामान खरीदने आई थी। तभी वहां पर पुलिया निर्माण में लगा एक ट्रैक्टर मुड़ने लगा और इसकी चपेट में बच्ची आ गई। लोगों ने बताया कि ट्रैक्टर चालक ने बिना देखे ही ट्रैक्टर को मोड़ दिया। घायल बच्ची को अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

बच्ची के पिता पवन बघेल का कहना है कि घटना के बाद से पुलिस आरोपियों को बचाने में जुटी है। ट्रैक्टर ड्राइवर और ठेकदार की लापरवाही के कारण उनकी बेटी की जान गई। उनकी मांग है कि आरोपियों को जल्द पकड़ा जाए और उन्हें मुआवजा दिया जाए।

थाना ट्रांस यमुना प्रभारी देवेंद्र दुबे का इस मामले में कहना है कि बच्ची की मौत के मामले में तहरीर मिली है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। ठेकेदार को भी थाने पर बुलाया गया है, उचित कार्रवाई की जाएगी।




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *