आगरा, 30 जनवरी। नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल ने आज गुरुवार को निरीक्षण के दौरान डिवाइडरों पर गंदगी पाए जाने पर भारी नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को क्षतिग्रस्त दीवारों की मरम्मत और वहां व्याप्त गंदगी को साफ कराने और उन पर पेंटिंग के निर्देश दिए।
नगर आयुक्त सिकंदरा से होते हुए सेंट्रल पार्क आवास विकास रोड पर पहुंचे तो वहां पर डिवाइडर टूटे हुए थे और उन पर गंदगी भी थी । इस पर उन्होंने नाराजगी जताते हुए सफाई व्यवस्था को ठीक करने के निर्देश दिए कमोबेश यही स्थिति मारुति स्टेट से रामनगर जाने वाली मार्ग पर और भोगीपुर रोड पर भी थे। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया की डिवाइडर पर व्याप्त गंदगी को साफ करा कर सभी डिवाइडरों की मरम्मत और पेंटिंग को ठीक कराएं। इंदिरा कॉलोनी स्थित ट्रांसफर स्टेशन पर गंदगी मिली इस पर उन्होंने नाराजगी जताते हुए 24 घंटे में सफाई व्यवस्था ठीक करने के निर्देश जेड एस ओ राजीव बालियान को दिये। निरीक्षण के दौरान केदार नगर के लोगों से उन्होंने बातचीत भी की । इस दौरान लोगों ने बताया की वहां से गुजरने वाले नाले की सफाई काफी दिनों से नहीं हुई है जिससे लोग गंदगी दुर्गंध से परेशान हैं इस पर उन्होंने नगर स्वास्थ्य अधिकारी को नाले की सफाई जल्द से जल्द कराकर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान सहायक नगर आयुक्त अशोक प्रिय गौतम, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर संदीप वर्मा निर्माण विभाग के अभियंता और क्षेत्रीय जेड एस ओ राजीव बालियान भी उपस्थित थे।
