आगरा, 28 जनवरी। आवास विकास के वार्ड 37 और 46 में भारी गंदगी पाये जाने पर नगरायुक्त अंकित खंडेलवाल ने नाराजगी जताते हुए दो एसएफआई का पन्द्रह दिनों का वेतन रोकने के आदेश दिये हैं। उन्होंने कहा कि स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 के लिए जब कभी भी भारत सरकार की टीम आ सकती है ऐसे में सफाई व्यवस्था में लापरवाही अक्षम्य है। वार्ड के मुख्य मार्ग पर ही गंदगी का मिलना ये दर्शाता है कि क्षेत्रीय एसएफआई जितेंद्र गौतम और मनोज पाल कार्य के प्रति गंभीर नहीं हैं। इनका वेतन रोककर जवाब मांगा जाए।
नगर आयुक्त ने आज मंगलवार सुबह अधिकारियों के साथ आवास विकास के वार्ड 75,69,47 के अलावा नगला अजीता वार्ड 37 में सफाई व्यवस्था और सौंदर्यीकरण के कार्यों का परखा। इस दौरान देवीराम हलवाई के निकट मार्ग पर सीएंडडी वेस्ट पाये जाने पर उन्होंने नराजगी जताते हुए तत्काल उसे हटवाये जाने के निर्देश दिये। सेक्टर 12 सी के निकट पार्क की सफाई और सौंदर्यीकरण, मोदी क्लीनिक नगला अजीता सेक्टर आठ रोड पर गड्ढों को देखकर उन्होंने पैचवर्क, पार्क की सफाई और हाई मास्ट लगाने के साथ ही रोड पर लगी टाइल्स को रोड के बराबर करके लगाने के निर्देश निर्माण अभियंताओं को दिये। यहीं पर हनुमान पार्क में सफाई कराकर वहां यूरिनल बनाये जाने के साथ हाई मास्ट लगवाने के साथ ही सौंदर्यीकरण और डस्टविन रखवाने को कहा। सेंट्रल जेल के पीछे स्थित प्राचीन मंदिर के निकट खाली भूमि पर प्लांटेशन के अलावा श्री ज्वाला प्रसाद स्कूल के पास होने वाले जलभराव को रोकने के लिए जल निकासी की व्यवस्था करने और स्कूल की बाउंड्रीवॉल के पास हरियाली विकसित करने के निर्देश दिये। आवास विकास परिषद के पार्क का चिन्हांन कर उसकी बाउंड्रीवाल कराने को भी उन्होंने अधिकारियों से कहा। शिवालिक स्कूल के सामने सफाई कराकर उसके फोटो व वीडियो भेजने के निर्देश उन्होंने संबंधित एसएफआई को दिये। सेक्टर तीन बी स्थित श्मशानघाट का निरीक्षण कर वहां पर टिनशेड लगवाने और शवदाह के लिए चिमनी का एस्टीमेट बनाने के निर्देश निर्माण अभियंता को दिये। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड कार्यालय के निकट साइड पटरी के कार्य की धीमी गति पर भी उन्होंने नाराजगी जताते हुए अवर अभियंता पूनम को काम में तेजी लाने के निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान नगरायुक्त के साथ नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा. संजीव वर्मा ,सहायक नगर आयुक्त अशोक प्रिय गौतम, जेडएसओ राजीव बालियान, एसएफआई संजीव यादव के अलावा एई सोमेश कुमार भी रहे।
