Agra News: बटेश्वर और सीकरी तक होगा ताज महोत्सव का विस्तार, ऐतिहासिक और सांस्कृतिक धरोहर को मिलेगा नया आयाम

स्थानीय समाचार

आगरा। ताज महोत्सव, जो शहर के शिल्पग्राम में आयोजित होता है, अब अपने विस्तार के साथ नए क्षेत्रों तक पहुंचेगा। इस बार ताज महोत्सव का आयोजन सिर्फ शिल्पग्राम और सूरसदन तक ही सीमित नहीं रहेगा, बल्कि इसका आयोजन बटेश्वर और फतेहपुर सीकरी तक भी किया जाएगा। यह विकास आगरा के सांसद राज कुमार चाहर के प्रयासों का परिणाम है, जिन्होंने इस पहल को प्रोत्साहित किया है।

फतेहपुर सीकरी के सांसद और भारतीय जनता पार्टी के किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राज कुमार चाहर ने इस विस्तार के लिए मंडलायुक्त रितु माहेश्वरी से व्यापक चर्चा की। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि ताज महोत्सव के सांस्कृतिक कार्यक्रम सिर्फ शहर में ही न होकर देहात क्षेत्रों में भी आयोजित किए जाने चाहिए। खासतौर पर बटेश्वर और फतेहपुर सीकरी में ऐसे सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होने से स्थानीय पर्यटन और रोजगार को बढ़ावा मिलेगा।

राज कुमार चाहर ने बताया कि इस साल ताज महोत्सव के सांस्कृतिक कार्यक्रम बटेश्वर और फतेहपुर सीकरी में आयोजित होंगे। पिछली बार फतेहपुर सीकरी में कब्बाली कार्यक्रम हुआ था, जबकि इस बार यहां के साथ बटेश्वर में भी सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। इस विस्तार को लेकर उन्होंने पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह से भी चर्चा की है, और सैद्धांतिक सहमति प्राप्त हो चुकी है।

बटेश्वर और फतेहपुर सीकरी दोनों ही ऐतिहासिक और पर्यटन स्थल हैं। बटेश्वर, जहां भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की जन्मस्थली स्थित है, एक प्रमुख तीर्थस्थल है। वहीं, फतेहपुर सीकरी, जो अकबर के शासनकाल का ऐतिहासिक केंद्र रहा है, पर्यटकों के बीच काफी प्रसिद्ध है। यहां प्रतिदिन हजारों पर्यटक आते हैं।

सांसद चाहर ने बताया कि ताज महोत्सव के दौरान बटेश्वर और फतेहपुर सीकरी में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाने से इन स्थलों की पर्यटन पहचान में वृद्धि होगी। इससे न सिर्फ स्थानीय लोगों को रोजगार मिलेगा, बल्कि पूरे क्षेत्र का पर्यटन क्षेत्र भी विकसित होगा।

बटेश्वर और फतेहपुर सीकरी में ताज महोत्सव के दौरान आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों से स्थानीय रोजगार को भी बढ़ावा मिलेगा। कार्यक्रमों में स्थानीय कलाकारों को अपनी कला प्रस्तुत करने का अवसर मिलेगा, जिससे वे अपनी कला को व्यापक रूप से प्रस्तुत कर सकेंगे। इसके अलावा, इन कार्यक्रमों से पर्यटन को बढ़ावा मिलने के साथ-साथ इन इलाकों में पर्यटकों का आना-जाना भी बढ़ेगा, जिससे स्थानीय अर्थव्यवस्था में सुधार होगा।

राज कुमार चाहर ने कहा, “हम चाहते हैं कि बटेश्वर और फतेहपुर सीकरी में भी ताज महोत्सव के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम हों ताकि इन क्षेत्रों की सांस्कृतिक धरोहर को और भी अधिक लोगों तक पहुँचाया जा सके। इसके माध्यम से इन इलाकों में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, और इससे इन क्षेत्रों की पहचान और भी ज्यादा स्थापित होगी।”

इस निर्णय से स्थानीय जनता और पर्यटन क्षेत्र के लोगों में खुशी की लहर है। यह कार्यक्रम ना सिर्फ संस्कृति के संवर्धन में सहायक होगा, बल्कि बटेश्वर और फतेहपुर सीकरी के पर्यटन स्थलों को एक नई पहचान दिलाने का कार्य करेगा।

ताज महोत्सव का बटेश्वर और सीकरी तक विस्तार आगरा के पर्यटन और संस्कृति के विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। सांसद राज कुमार चाहर के प्रयासों से इन ऐतिहासिक स्थलों को एक नई दिशा मिल रही है, जिससे न सिर्फ स्थानीय रोजगार को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि यह इन स्थानों की ऐतिहासिक और सांस्कृतिक धरोहर को भी संजीवनी देने का कार्य करेगा।


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *