आगरा, 20 दिसंबर। एमडी जैन इंटर कॉलेज वार्षिक खेलकूद-फिटनेस सप्ताह के अंतर्गत आज एमडी जैन इंटर कॉलेज में जूनियर वर्ग के विभिन्न खेल हुए। इसमें कैरम की प्रतियोगिता अलग-अलग कक्षा वाइज कराई गई जिसमें कक्षा 6 में नक्श अग्रवाल प्रथम, सचिन द्वितीय, हर्ष तृतीय रहे। कक्षा 7 में विपिन प्रथम, दीपक द्वितीय, रौनक तृतीय रहे।
कक्षा 8 में मुकुल प्रथम ,नमन द्वितीय अभिषेक तृतीय रहे, कक्षा 9 में ऋषिदीप प्रथम भविष्य द्वितीय, दक्ष तृतीय रहे, कक्षा 10 में किशन प्रताप प्रथम, अमन कुमार द्वितीय
अमान तृतीय रहे। कक्षा 11 में रिहान प्रथम , सचिन द्वितीय, रोहन तृतीय रहे। कक्षा 12 में पुनीत प्रथम सुमित द्वितीय, आर्यन तृतीय रहे।
बैडमिंटन जूनियर वर्ग में तीन कैटेगरी में मैच खेले गए जिसमें आयुष, मनीष और दीपेश अलग-अलग कैटेगरी में प्रथम रहे।
बास्केटबॉल में महावीर हाउस ने अतिवीर हाउस को 16 – 7 से हराकर फाइनल मैच जीता। विभिन्न वर्ग की दौड़ो की आज सेमीफाइनल आयोजित किए गए। कल सभी के फाइनल, योग मलखंब और टेनिस बॉल क्रिकेट के फाइनल मैच खेले जाएंगे।
