आगरा । नगर निगम ने वार्ड 87, गोविंद पुरी में घर पर खाद बनाने के बारे में जागरूकता अभियान चलाया। इस पहल का उद्देश्य निवासियों को गीले कचरे को पोषक तत्वों से भरपूर खाद में बदलने के बारे में शिक्षित करना था, जिससे टिकाऊ कचरा प्रबंधन प्रथाओं को बढ़ावा मिले।
इस दौरान संवेदना डेवलपमेंट सोसाइटी की सीनियर सुपरवाइजर नीतू चाहर ने घर पर खाद बनाने के लाभ से लोगो को अवगत कराया। क्षेत्रीय। निवासियों ने लैंडफिल में भेजे जाने वाले कचरे को कम करने और बगीचों के लिए पोषक तत्वों से भरपूर मिट्टी बनाने में घर पर खाद बनाने के महत्व के बारे में जाना। संवेदना डेवलपमेंट सोसाइटी की टीम ने बताया कि गीले कचरे को कैसे अलग किया जाए और उसे खाद में कैसे बदला जाए, जिससे पर्यावरण प्रदूषण कम से कम हो। बताया कि घर पर खाद बनाने की प्रथाओं को अपनाने के लिए प्रोत्साहित करके, निगम स्वच्छता बनाए रखने और पर्यावरण के अनुकूल आदतों को बढ़ावा देने में सामुदायिक भागीदारी को बढ़ावा देता है। यह पहल आगरा नगर निगम के सार्वजनिक स्वास्थ्य, स्वच्छता और पर्यावरणीय स्थिरता में सुधार के लक्ष्यों के अनुरूप है।