आगरा, 16 दिसंबर। हिलमैन पब्लिक स्कूल,पश्चिम पुरी, सिकन्दरा के इण्डोर हॉल में खेली गई 15वीं आगरा ओपन उत्तर प्रदेश विण्टर कप ताइक्वान्डो प्रतियोगिता में आगरा ताइक्वान्डो टीम 45 स्वर्ण,12रजत व 05कांस्य पदक सहित कुल 62 पदकों के साथ ओवरऑल विजेता रही। ओवर आल उपविजेता बदायूं की टीम 7 स्वर्ण,4 रजत व 2 कांस्य सहित कुल 13 पदकों के साथ उपविजेता रही।
प्रतियोगिता सब-जूनियर,कैडेट,जूनियर एवं सीनियर- बालक एवं बालिका- फाइट एवं पूमसे वर्ग में खेली गई। प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण मुख्य अतिथि सलाहकार स्मार्ट सिटी रोहित बंसल,पार्षद श्रीभरत शर्मा,निदेशक हिलमैन पब्लिक स्कूल डा.अविनाश पोखरियाल, अध्यक्ष जिला ताइक्वान्डो संघ,आगरा डा. एमसी शर्मा द्वारा विजेता टीमों को चमचमाता विण्टर कप व विजेता खिलाड़ियों को स्वर्ण,रजत व कांस्य पदक प्रदान किए गए। सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन सीईओ श्रीमती संगीता शर्मा जबकि कार्यक्रम का संचालन सचिव मास्टर पंकज शर्मा द्वारा किया गया। प्रतियोगिता के निर्णायकों में राष्ट्रीय निर्णायक अभिषेक शर्मा,आलोक कुमार, मनोज कुमार पाल,राहुल कुमार व निखिल कुमार ने सराहनीय कार्य किया।उपरोक्त अवसर पर सरदार अजय पाल सिंह,संजय सेंगर, देवजीत घोष,रुपेश अग्रवाल व नीतू सिंह आदि उपस्थित थे।
प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार रहेः-
स्वर्ण पदक विजेता बालिकाः-स्वाती शुक्ला,चंचल यादव,सुहानी श्रीवास्तव,आइमा फईम ख़ान,अनाबिया रागिव,देवांशी,ध्रुवी गुप्ता,अविधा सिंह,अंकिका गुप्ता,धानी त्यागी व शरण्या सोम।
रजत पदक विजेता बालिकाः-काव्या माहेश्वरी,प्रियांशी सिंह,दिया सिंह,गीता अरोरा,अंशिका शर्मा,अक्षरा पाल व रिया सिंह ।
स्वर्ण पदक विजेता बालकः-संतोष कुमार सिंह,उदय शर्मा,प्रदीप गौर सुदर्शन देवनाथ,इशांत कुमार,शिवोहम सिंह,राग रस्तोगी,मितांशु पाल,फ़ैज़ान ख़ान,ऋषि निवेश,कृष्णा सोनी,ऋषी ठकराल,पुनीत कुमार,माधव मनि त्रिपाठी,सौद ख़ान,अर्नव सिकरवार,प्रिजल कुशवाह,जनित पाल,अर्जुन श्रीवास्तव व अर्नव शर्मा ।
रजत पदक विजेता- हरवीर,निखिल कुमार,कुनाल कुमार सिंह व अमन कुमार।