मद्यनिषेध प्रश्नोत्तरी, भाषण प्रतियोगिता में विजयी छात्रों को मद्यनिषेध विभाग की शील्ड व प्रमाण पत्र देकर किया गया सम्मानित

Press Release उत्तर प्रदेश

मिशन शक्ति फेज-5 के अंतर्गत पुलिस विभाग व मद्यनिषेध विभाग के सयुंक्त तत्वावधान में नशा मुक्ति कार्यक्रम का हुआ आयोजन

कार्यक्रम में एसपी सिटी फिरोजाबाद द्वारा बच्चों को नशे की बुराइयों के बारे में बताया गया एवं दिलाई गई शपथ

आगरा-28.11.2024/ एफ एच मेडिकल कॉलेज टूंडला फिरोजाबाद में नशा मुक्ति कार्यक्रम का आयोजन पुलिस विभाग, यूनिसेफ, मद्यनिषेध विभाग व आबकारी विभाग के संयुक्त तत्वावधान में किया गया! कार्यक्रम में बच्चों को यूनिसेफ के महर्षि अग्निहोत्री द्वारा नशे की बुराइयों के बारे में बताया गया। उपदेश कुमार उपक्षेत्रीय मद्यनिषेध अधिकारी आगरा, श्री विमल कुमार मद्यनिषेध विभाग आगरा द्वारा बताया गया कि मादक पदार्थों की बढ़ती हुई प्रवृत्ति की रोकथाम हेतु किसी एक विभाग व सरकार द्वारा किए गए एकल प्रयास सफल नहीं हो सकते हैं, आवश्यकता है सभी लोगों की सहयोग की और उन्होंने बताया कि यह प्रत्येक व्यक्ति स्वयं को मादक पदार्थों से दूर रखेगा तो उसका परिवार व समाज भी स्वय ही नशे से दूर रहेगा! नशा मुक्ति अभियान का आयोजन विभिन्न विद्यालयों में आयोजित कर बच्चों को जागरूक किया जा रहा है,एसपी सिटी श्री रविशंकर द्वारा अवगत कराया गया कि मिशन शक्ति फेज 05 के अन्तर्गत जनपद में “ एक युद्ध नशे के विरुद्ध , नशा विरोधी जनजागरुकता अभियान के तहत अपर पुलिस महानिदेशक आगरा जोन, आगरा महोदया के निर्देशन में चलाया जा रहा है जिसके तहत आज महिलाओं को उनके अधिकारों की सुरक्षा और सशक्तिकरण के प्रति जागरुकता फैलाने हेतु विशेष व्यापक कार्यक्रम आयोजित किया गया । इस कार्यक्रम में नुक्कड़ नाटक, विचार-विमर्श सत्र और अन्य जागरुकता गतिविधियों का आयोजन किया गया । कार्यक्रम के दौरान विश्वविद्यालय के बच्चों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए पुरस्कृत किया गया । इस कार्यक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर, मद्यनिषेध अधिकारी आगरा , कोमल फाउंडेशन के अध्यक्ष, जीवन फाउंडेशन, चिराग सोसायटी के अध्यक्ष, यूनिसेफ टीम, मेडिकल टीम, कॉलेज के निदेशक एवं अन्य उच्च प्रशासनिक अधिकारी कार्यक्रम में मौजूद रहें । एवं इसी क्रम में मद्यनिषेध प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया जिसमें से छात्रों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया इसके बाद विजयी छात्रों को मद्यनिषेध विभाग की शील्ड व प्रमाण पत्र बांट कर उन्हें सम्मानित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *