आगरा, 27 नवंबर। एकलव्य स्टेडियम छात्रावास की खिलाड़ी प्रज्ञा सिंह और सोनी यादव का चयन उत्तर प्रदेश की युवा बास्केटबाल टीम में किया गया है। दोनों खिलाड़ी 29 नवंबर से 6 दिसंबर तक कोलकाता में खेली जा रही नेशनल यूथ बास्केटबाल चैंपियनशिप में हिस्सा लेने गयी हुई हैं। उत्तर प्रदेश की टीम के कोच आगरा के श्यामवीर सिंह बनाये गये हैं। इन खिलाड़ियों को एकलव्य स्टेडियम के कोच मनीष वर्मा द्वारा प्रतिदिन प्रैक्टिस करायी जाती है। इनके चयन पर जिला बास्केटबाल संघ के सचिव डा.हरीसिंह यादव, रीनेश मित्तल, सचिन दत्त जोशी, शैलेंद्र सोनी, राहुल सक्सेना, दीपक, हरेंद्र प्रताप सिंह, स्टेडियम कोच मनीष वर्मा, हिमांशु, पंकज, अयंत के साथ ही क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी अनिल कुमार, प्रभारी आरएसओ सविता श्रीवास्तव ने बधाई दी है।
