नई दिल्ली-आगरा 18 नवंबर। जमीनी स्तर पर पंचायतों के माध्यम से सेवा वितरण को गुणवत्तापूर्ण व सुदृढ़ बनाने और विजन 2047 को लागू करने के लिए एक्शन प्लान तैयार करने हेतु पंचायती राज मंत्रालय, भारत सरकार तथा पंचायती राज विभाग, उ०प्र० के संयुक्त तत्वावधान में जनपद-आगरा में ताज होटल एवं कन्वेंशन सेन्टर में राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन 19 नवंबर को प्रातः 10:00 बजे से किया जा रहा है। यह जानकारी राज कुमार, अपर निदेशक (प्रशा०) पंचायती राज विभाग एवं मिशन निदेशक, स्वच्छ भारत मिशन (ग्रा०) द्वारा दी गयी।
उन्होंने बताया कि कार्यशाला में उत्तर प्रदेश के अतिरिक्त 07 राज्यों यथा-असम, नागालैण्ड, अरुणांचल प्रदेश, छत्तीसगढ़, उत्तराखण्ड, बिहार एवं कर्नाटक राज्यों के प्रतिनिधियों के साथ लगभग 400 प्रतिभागियों एवं सांसदगण, विधायकगण, सदस्य विधान परिषद के साथ प्रदेश सरकार के मंत्रीगणों एवं वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा।
राष्ट्रीय स्तर पर सर्विस डिलीवरी के घोषणा पत्र पर कार्य करने एवं उ०प्र० सहित सम्पूर्ण भारत वर्ष की ग्राम पंचायतों के लिए कार्ययोजना को दिशा देने के लिए कार्यशाला के उद्घाटन सत्र में प्रो. एस.पी. सिंह बघेल, केन्द्रीय राज्यमंत्री, पंचायती राज मंत्रालय, भारत सरकार एवं ओम प्रकाश राजभर, राज्यमंत्री, पंचायती राज एवं अल्पसंख्यक कल्याण, मुस्लिम वक्फ एवं हज, उत्तर प्रदेश सरकार एवं जनपद-आगरा के सांसद एवं विधायकगण, विवेक भारद्वाज, सचिव, पंचायती राज मंत्रालय, भारत सरकार, आलोक प्रेम नागर, संयुक्त सचिव, पंचायती राज मंत्रालय, नरेन्द्र भूषण, अपर मुख्य सचिव, पंचायती राज विभाग, उ०प्र० उपस्थित रहेंगे
इस अवसर पर प्रथम सत्र में विभिन्न प्रदेशों से आए प्रतिनिधियों द्वारा सर्विस डिलीवरी के क्षेत्र में में किए जा रहे कार्यों का प्रस्तुतीकरण किया जाएगा एवं द्वितीय सत्र में सर्विस डिलीवरी हेतु ऑनलाइन उपलब्ध उत्पादों एवं सेवाओं के साथ नवीन प्रचलित तकनीकियों के उपयोग से किस प्रकार ग्रामीण जीवन को सुलभ बनाया जा सकेगा, इस पर विषय विशेषज्ञों द्वारा चर्चा कर एक्शन प्लान पर विचार किया जाएगा।कार्यक्रम समाप्ति पर प्रतिभागियों हेतु सांस्कृतिक संध्या एवं विशिष्ट अतिथियों हेतु ताज दर्शन का भी आयोजन प्रस्तावित है।