Agra News: मशहूर मोरमुकुट मिष्ठान्न भंडार की मिठाई में निकली फफूंद, दुकानदार ने कहा- मियाद निकलने के बाद आई शिकायत

स्थानीय समाचार





शांति मांगलिक अस्पताल ने खरीदी थी सवा चार सौ किलो मिठाई, अब एफएसडीए कराएगा जांच

आगरा: फतेहाबाद रोड पर स्थित शहर के प्रमुख शांति मांगलिक अस्पताल में कर्मचारियों को दीपावली के अवसर पर वितरित मिठाई के फंफूद लगी मिली। अस्पताल प्रबंधन के कमलानगर स्थित एक मिठाई की दुकान से करीब सवा चार सौ किलो मिठाई खरीदी थी।

मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, शांति मांगलिक ग्रुप द्वारा श्री मोर मुकुट मिष्ठान भंडार, शालीमार एन्क्लेव, कमलानगर को मिठाई का 425 किलोग्राम मिठाई का आर्डर दिया गया। श्री मोर मुकुट मिष्ठान भंडार से डोडा बर्फी सप्लाई की गई। दीपावली पर मिठाई शांति मांगलिक ग्रुप द्वारा हॉस्पिटल में कार्यरत डॉक्टरों के साथ ही कर्मचारियों को वितरित कर दी गई। स्टाफ ने मिठाई को घर ले जाने के बाद जब उसे खोला तो डोडा बर्फी में फफूंद लगी हुई थी। एक के बाद एक कई कर्मचारियों ने इसकी शिकायत की।

शांति मांगलिक हॉस्पिटल के मैनेजर घमंडी सिंह का कहना है कि डोडा बर्फी में फफूंद होने की शिकायत मिलने के बाद डॉक्टर, कर्मचारियों से संपर्क कर मिठाई न खाने की अपील की गई। कर्मचारियों से मिठाई वापस मंगा ली गई और इसकी शिकायत भी की गई।

दूसरी ओर इस मामले में श्री मोर मुकुट मिष्ठान भंडार के पवन गुप्ता का मीडिया से कहना है कि विगत 27 अक्टूबर को मिठाई सप्लाई की गई थी, तीन दिन में मिठाई इस्तेमाल की जानी थी। डिब्बे पर भी यह लिखा हुआ था, 31 अक्टूबर को सूचना दी गई कि मिठाई में फफूंद है। उसे वापस करने के लिए कह दिया गया, अभी भुगतान भी नहीं हुआ है।

इस बीच शांति मांगलिक ग्रुप द्वारा इसकी शिकायत एफएसडीए के अधिकारियों से भी की गई, मिठाई के डिब्बे भी भेजे गए। सहायक आयुक्त खाद्य शशांक त्रिपाठी का कहना है कि जो डिब्बे शांति मांगलिक की तरफ से उपलब्ध कराए गए हैं उनके नमूने लेकर जांच कराई जा रही है।




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *