जूनियर राष्ट्रीय टारगेटबाल प्रतियोगिता में भाग लेने उप्र की टीम 14 को मुजफ्फरपुर रवाना होगी

SPORTS उत्तर प्रदेश बिहार

आगरा, 13 अक्टूबर। आगामी  16 से 19 अक्टूबर तक  बिहार के मुज़फ्फरपुर में जूनियर राष्ट्रीय टारगेटबाल बालक / बालिका एवम मिक्स प्रतियोगिता होनी है जिसका उत्तर प्रदेशीय टीम शिविर में पूरे उत्तर प्रदेश से संभावित 22- 22 खिलाड़ी चयनित किए जिसमे से शिविर में अच्छा प्रदर्शन करने पर उत्तर प्रदेश टीम के मुख्य चयनकर्ता डा जयशंकर यादव और महिला चयनकर्ता ज्योतिशा मित्तल के निर्देशन में उत्तर प्रदेश टीम का चयन किया गया।

बालक वर्ग टीम इस प्रकार है

टीम में तरुण चतुर्वेदी (कप्तान), मोहित कुमार (उपकप्तान) विवेक राजपूत, दीपक, गौरव उपाध्याय, रिहान खान, सोनू कुमार, आलोक टंडन, विशाल, देवांश, अभिषेक कुमार, राजा, मयंक, टीम कोच एम डी अहमद खान और टीम मैनेजर देवेश को बनाया गया है।

बालिका वर्ग में टीम खुशी राजपूत (कप्तान) भावना चौधरी (उपकप्तान), अक्शा, गुनगुन भदौरिया, प्रियंका कुशवाह, दीप्ति, दिया, लक्की, दिव्यांशी, अनु जादौन, संध्या कुमारी, संजना, टीम कोच दिलीप शर्मा टीम मैनेजर किशन चौधरी बनाए गए है।

मिक्स टीम इस प्रकार है खुशी राजपूत (कप्तान) दीपक (उपकप्तान) प्रियंका कुशवाह, भावना चौधरी, शालिनी कुमारी, गुनगुन, अनु जादौन, विवेक राजपूत, मोहित कुमार, तरुण चतुर्वेदी, मयंक कुमार, रेहान, टीम कोच एम डी अहमद खान और टीम मैनेजर दिलीप शर्मा रहेंगे।

टीम में चयनित सभी खिलाड़ियों को उत्तर प्रदेश टारगेट बॉल संघ के अध्यक्ष डा सोनू शर्मा, महासचिव उपेंद्र कुशवाह और तकनीकी अधिकारी शेखर शर्मा ने किट प्रदान की, आगरा विश्ववि‌द्यालय के खेल निदेशक डा अखिलेश सक्सेना, उत्तर प्रदेश संघ के उपाध्यक्ष डा ख्वाजा निशांत हुसैन, उत्तर प्रदेश टारगेट बॉल संघ के सी ई ओ राजीव सोई, आगरा संघ के अध्यक्ष और श्री भवानी ग्रुप के सचिव पुस्पेंद्र सिंह, धीरज मदान, अमिताभ गौतम, संजय शर्मा, आशीष कुशवाह, आनंद कुशवाह, सोनू कुशवाह, आदि ने चयनित खिलाड़ियों को बधाई दी और बिहार में उत्तर प्रदेश की टीम को विजेता बनकर लाने की ईश्वर से कामना की बच्चो को प्रेरित किया टीम 14 अक्टूबर को टुंडला रेलवे स्टेशन से बिहार मुज्जफरपुर के लिए रवाना होगी।

 

टीम में तरुण चतुर्वेदी कप्तान, मोहित कुमार उपकप्तान, विवेक राजपूत, दीप,   गौरव उपाध्याय,  रिहान खान, सोनू कुमार, आलोक टंडन, विशाल, देवांश, अभिषेक कुमार,  राजा,मयंक,  टीम कोच एमडी अहमद खान और टीम मैनेजर देवेश को बनाया गया है।
बालिका  की टीम में खुशी राजपूत(कप्तान)  भावना चौधरी (उपकप्तान),अक्शा, गुनगुन भदौरिया, प्रियंका कुशवाह, दीप्ति, दिया, लक्की, दिव्यांशी, अनु जादौन, संध्या कुमारी, संजना, टीम कोच दिलीप शर्मा, टीम मैनेजरकिशन चौधरी बनाये गये हैं।

टीम में चयनित सभी खिलाड़ियों को उत्तर प्रदेश टारगेट बॉल संघ के अध्यक्ष डा. सोनू शर्मा, महासचिव  उपेंद्रकुशवाह और तकनीकी अधिकारी शेखर शर्मा ने किट प्रदान की। अंबेडकर विवि आगरा के खेल निदेशक डा. अखिलेश सक्सेना , उप्र संघ के उपाध्यक्ष डा. ख्वाजा निशात हुसैन, उप्र टारगेट बालसंघ के सीईओ राजीव सोई, आगरा संघ के अध्यक्ष और श्री भवानी ग्रुप के सचिव पुष्पेंद्र सिंह, धीरज मदान, अमिताभ गौतम, संजय शर्मा, आशीष कुशवाह, आनंद कुशवाह, सोनू कुशवाह आदि ने चयनित खिलाड़ियों को बधाई दी और बिहार में उप्र टीम के विजेता होकर लौटने की ईश्वर से कामना की। टीम 14 अक्टूबर को मुजफ्फरपुर के लिये रवाना होगी।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *