प्रदेशीय माध्यमिक क्रिकेट और जिमनास्टिक प्रतियोगिताओं की मेजबानी आगरा को मिली

SPORTS उत्तर प्रदेश

उप्र के माध्यमिक स्कूलों के बालकों की क्रिकेट प्रतियोगिता 15 से 19 अक्टूबर तक होगी

प्रदेशीय स्कूली जिमनास्टिक प्रतियोगिता एकलव्य स्टेडियम में 22 से 26 अक्टूबर तक

आगरा, 8 अक्टूबर। प्रदेशीय माध्यमिक क्रिकेट और जिमनास्टिक प्रतियोगिताओं की मेजबानी ताजनगरी को मिली है। जिसमें पूरे प्रदेश के 18 मंडलों की टीमें प्रतिभाग करेंगी। दोनों ही प्रतियोगिताओं के संयोजक जिला विद्यालय निरीक्षक डा.मानवेंद्र सिंह बनाये गये हैं।
प्रदेश के स्कूलों के बालकों की क्रिकेट प्रतियोगिता अंडर-14, 17 और 19 वर्ग में होगी। क्रिकेट के आयोजन के लिये मुख्य मैदान तो एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम का रहेगा। इसके अलावा आगरा कालेज, सेंटजोंस, आरबीएस इंटर और डिग्री कालेज के अलावा जीडी गोयनका के मैदान पर क्रिकेट मैच कराये जाएंगे। पूरे प्रदेश के बालकों की क्रिकेट टीमों को ठहराने के लिये खालसा इंटर कालेज, जीआईसी पचकुंईयां, गोपीचंद शिवहरे, सेंटजोंस गर्ल्स इंटर कालेज, आरबीएस इंटर कालेज और बैपटिस्ट में व्यवस्था की गयी है। इन टीमों के भोजन की व्यवस्था उनके द्वारा खुद ही की जाएगी। वहीं गर्ल्स की प्रदेशीय माध्यमिक क्रिकेट प्रतियोगिता मैनपुरी में होगी।

इसके पश्चात 22 से 26 अक्टूबर तक एकलव्य स्टेडियम के जिमनास्टिक हाल में प्रदेशीय माध्यमिक जिमनास्टिक प्रतियोगिता करायी जाएगी। इसकी मेजबानी भी आगरा जनपद को मिली है।

प्रदेशीय माध्यमिक जूडो प्रतियोगिता की आगरा मंडल के मथुरा जनपद को सौंपी गयी थी। जिसका आयोजन हाल में ही हुआ है। इस तरह आगरा मंडल को इस बार चार प्रदेशीय प्रतियोगिताओं की मेजबानी सौंपी गयी है। जो कि शायद पहली बार हुआ है। प्रदेशीय स्कूली क्रिकेट और जिमनास्टिक तो पहले भी होती रही हैं। ताजनगरी के स्टेडियम में जिमनास्टिक के स्तरीय एवं आधुनिक उपकरण मौजूद हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *