Agra News: जमीनी रंजिश में भाइयों में खूनी संघर्ष, एक मौत दो घायल

Crime





आगरा: थाना खंदौली क्षेत्र के गांव पुरा लोधी में जमीन के विवाद में दो भाइयों के परिवारों के बीच खूनी संघर्ष हो गया। दोनों ओर से मारपीट होने लगी और फरसे निकल आए। इस संघर्ष में एक भाई की मौत हो गई। दूसरा भाई और उसका बेटा गंभीर रूप से घायल है। अपुष्ट सूत्रों के अनुसार मृतकों और घायलों की संख्या अधिक हो सकती है।

सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया।

घायलों के परिजन ने मीडिया को बताया कि खेतों होकर ट्रैक्टर निकालने पर विवाद भड़का। हमले में फरसे, टांचिया और कुल्हाड़ी का प्रयोग होने की बात कही जा रही है।

सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंच गई थी। एक व्यक्ति की हत्या और दो लोगों को घायल करने के बाद हमलावर पक्ष के लोग गांव से फरार हो गए हैं। पीड़ित पक्ष के लोग घायलों को लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां उनका इलाज चल रहा है।

सुबह-सुबह हुई इस वारदात से गांव में सनसनी फैल गई। गांव वाले दहशत में आ गए। तनाव को देखते हुए पुलिसकर्मी गांव में ही कैम्प कर रहे हैं।




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *