Agra News: जिले में महाराजा अग्रसेन जयन्ती निकालने वाली समस्त संस्थाएं एक मंच पर होंगी सम्मानित

Press Release

अग्रवाल युवा संगठन द्वारा 6 अक्टूबर को महाराजा अग्रसेन भवन लोहामंडी में आयोजित किया जाएगा महाराजा अग्रसेन मेला

सांस्कृतिक कार्यक्रमों संग, विभिनन्न प्रतियोगिताएं, स्टॉल, झूले व जिले में महाराजा ग्रसेन जयन्ती निकालने वाली संस्थाएं होंगी सम्मानित

आगरा। जिले में लगभग 50 से अधिक महाराजा अग्रसेन जयन्ती के उपलक्ष्य में शोभायात्रा निकालने वाली समस्त संस्थाए एक मंच पर सम्मानित होंगी। इसके साथ ही तपन ग्रुप के चेयरमैन एवं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री सुरेश चंद्र गर्ग ने बताया कि बच्चों व महिलाओं के लिए विभिन्न प्रतियोगिताऐं, सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

अग्रवाल युवा संगठन द्वारा 6 अक्टूबर को महाराजा अग्रसेन भवन लोहामंडी में महाराजा अग्रसेन मेला का भव्य आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी आज महाराजा अग्रसेन भवन में अग्रवाल युवा संगठन द्वारा आयोजित आमंत्रण पत्र विमोचन कार्यक्रम में दी गई।

संगठन के संस्थापक विनोद अग्रवाल एवं अध्यक्ष गनेश कुमार बंसल ने जानकारी देते हुए बताया कि आगरा शहर में ही लगभग 35 से अधिक जयन्ती निकलती हैं। उद्देश्य जिले भर में निकलने वाली सभी जयन्ती के आयोजकों को एक मंच पर लाकर संगठित करना है। मेले में बच्चों के लिए डांस व ड्राइंग, महिलाओं के लिए थाल सज्जा व मेहंदी प्रतियोगिता आयोजित की जाएंगी। इसके साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम, बच्चों के लिए आकर्षक झूले भी होंगे।

समाज के बच्चे अपनी परम्पराओं व संस्कृति से जुड़े रहें, इसके लिए प्रश्नोत्तरी भी आयोजित की गई है। इसमें सभी विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा। मेले में आयोजित प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए 9897378129, 9359542924, 7906481021, 9358775777 पर सम्पर्क किया जा सकता है। मेला सुबह 11 बजे से शाम 8 बजे तक चलेगा।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से संजय अग्रवाल, अम्बुज अग्रवाल(महामंत्री), अंकित अग्रवाल, जितेंद्र अग्रवाल, रितिक मित्तल, मनीष कुमार अग्रवाल, मोहित अग्रवाल, प्रियाकांत बंसल, मयंक गर्ग, ऋषभ अग्रवाल, सुनील गोयल, अमन अग्रवाल, लक्ष्मण गोयल, आयुष सिंघल, आदित्य बंसल, विकास अग्रवाल, आकाश अग्रवाल, सार्थक बंसल आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *