आगरा, 16 जनवरी।सिकन्दरा स्थित होली पब्लिक स्कूल के ऑडिटोरियम हॉल में सम्पन्न हुई 39वीं उ0प्र0 राज्य ऑफिसियल जूनियर एवं सीनियर, – ओपन सब-जूनियर,कैडेट बालक एवं बालिका – फाइट एवं पूमसे ताइक्वान्डो प्रतियोगिता में आगरा दोनों वर्गों में ओवरआल चैंपियन बना। फाइट बालक एवं बालिका दोनों वर्गों में आगरा ताइक्वान्डो टीम 43 स्वर्ण,19 रजत व 17 कांस्य पदक सहित कुल 79 पदकों के साथ 734 अंकों के साथ ओवरऑल विजेता रही।
अलीगढ़ की टीम 7 स्वर्ण,7 रजत व 2 कांस्य सहित कुल 143 अंकों के साथ ओवर आल प्रथम उपविजेता रही। गाज़ीपुर की टीम 4 स्वर्ण व 5 रजत व 2 कांस्य सहित 93 अंकों के साथ ओवर आल द्विताीय उपविजेता रही। कानपुर की टीम 4 स्वर्ण व 2 रजत व 3 कांस्य सहित 77 अंकों के साथ चतुर्थ स्थान पर रही। बदायूं की टीम 3 स्वर्ण व 3 रजत व 1 कांस्य पदक सहित 62 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर रही ।जबकि लखनऊ टीम 2 स्वर्ण व 2 रजत व 2 कांस्य सहित 48 अंकों के साथ छठे स्थान पर रही।
प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण मुख्य अतिथि आगरा स्मार्ट सिटी सलाहकार रोहित बंसल,जिला ताइक्वान्डो संघ,आगरा के अध्यक्ष डा. एमसी शर्मा,उपाध्यक्ष राजवीर शर्मा,निदेशक होली पब्लिक स्कूल शमी तोमर, सी0ई0ओ0 श्रीमती संगीता शर्मा, रोहन शर्मा, देवजीत घोष,रूपेश अग्रवाल, अरुण शर्मा द्वारा विजेता टीमों को चमचमाती ट्राफी व विजेता खिलाड़ियों को स्वर्ण,रजत व कांस्य पदक प्रदान कर सम्मानित किया गया। सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन एवं कार्यक्रम का संचालन सचिव पंकज शर्मा द्वारा किया गया।
प्रतियोगिता के निर्णायकों में सरदार अजय पाल सिंह,अभिषेक शर्मा,मृतुन्जय कुमार, मनोज पाल,विश्वनाथ प्रताप सिंह,अजीत गुप्ता,नितेश जौहरी,आलोक,अंतिमा सोलंकी व प्रीती रस्तोगी ने सराहनीय कार्य किया।प्रतियोगिता में लखनऊ,प्रयागराज,अलीगढ़,इटावा,बरेली,कोशाम्बी,वाराणसी,राय बरेली,मेरठ,बदॉयू,गाज़ीपुर,वाराणसी,मुरादाबाद व मेज़बान आगरा सहित 20 जिलों के 300 से अधिक खिलाड़ी व खेल अधिकारियों ने प्रतिभाग किया।
प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार रहेः-
स्वर्ण पदक विजेता बालिकाः- समृद्धि शर्मा, सोनम आनन्द, खुशी चौधरी, परी जैन, साक्षी, मान्या शेरावत, वर्षा चौहान, तृप्ती सविता,पियुष भारती, सुनिधी, कशिश, तनवी, अनीशा चतुर्वेदी, रिद्धि, सुहानी गुप्ता, रिशिका शर्मा व श्रृष्ठी मेहरे।
स्वर्ण पदक विजेता बालकः- पारस कुमार,सुखवीर सिंह,आशीष कुमार,विशाल शर्मा,रितिक राजौरिया, करन वर्मा,नितिन बघेल, सत्यम श्रीवास्तव,रूद्र महेश्वरी,मुस्तफा अली,हर्ष कुमार,अमिताभ तिवारी,अंश कुमार,अमन कुमार,करन कुमार,विशाल कुश्यप,शेखर सिह,आदित्य जैन,करन सरोज,दिव्यान्शू तिवारी,दीपान्शु जैन,मो. एहतेशम कमाल,किशन सिंह,कुनाल सिंह,सुयश शर्मा,प्रणव कुमार,आकाश कुमार,हिमान्शु व राग रस्तोगी।