आगरा:- देर रात से हो रही भारी बारिश और मौसम विभाग की चेतावनी को देखते हुए आगरा प्रशासन ने 12 सितंबर को नर्सरी से लेकर 12वी तक के सभी स्कूल बंद रखने के निर्देश शाम के समय जारी कर दिए हैं। स्कूल संचालक अगर चाहें तो कक्षाओं को ऑनलाइन जारी रख सकते हैं। साथ ही स्कूलों के शिक्षक प्रबंधकों द्वारा जारी निर्देश के अनुसार कार्य करेंगे।