आगरा, 9 सितंबर। जनपदीय माध्यमिक विद्यालय सेपकटकरा प्रतियोगिता के दोनों वर्गों (बालक/ बालिका) में सर्वोदय इंटर कॉलेज बना विजेता। संयोजक विद्यालय की प्रधानाचार्य वंदना कुशवाहा की सूचनानुसार जनपदीय माध्यमिक विद्यालय सेपकटकरा प्रतियोगिता जोकि विद्यालय प्रांगण में आज संपन्न हुई
इस प्रतियोगिता में बालक वर्ग में विजेता सर्वोदय इंटर कॉलेज उपविजेता एमडी जैन इंटर कॉलेज बालिका वर्ग में विजेता सर्वोदय इंटर कॉलेज । व उपविजेता खालसा इंटर कॉलेज रहा|
प्रतियोगिता के समापन समारोह के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में रीनेश मित्तल (जनपदीय क्रीड़ा सचिव), संजय नेहरू, हरपाल सिंह चाहर, पंकज कश्यप, केपी सिंह यादव ने खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर उनका उत्साहवर्धन किया।
इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक नेत्रपाल सिंह चौहान, जिला सेपकटकरा संघ के अध्यक्ष अनिल वर्मा ,सचिव यतेंद्र कुमार शर्मा, मनोज शर्मा अजय यादव , संचालन सोमेश दुबे ने किया।