आगरा, 7 सितंबर। आगरा के सांसद और केंद्रीय मंत्री प्रोफ़ेसर एस पी सिंह बघेल आज हाथरस दुर्घटना में हताहत हुए सेमरा गाँव के 16 लोग एवं आंवलखेड़ा गाँव के दो लोगों की अंतिम यात्रा में शामिल हुए। साथ ही साथ कल से ही जैसे ही उनको पता लगा कि ये घटना हो गई है वो लगातार जिला अधिकारी आगरा , मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश सरकार एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लगातार वार्ता कर रहे थे और और आवश्यक सभी व्यवस्थाएं कराईं। जिलाधिकारी हाथरस एवं मुख्य चिकित्साधिकारी हाथरस से वार्ता कर जल्द पोस्टमॉर्टम कराया तथा पार्थिव शरीरों को उनके घर पहुँचवाए। आज सुबह ही प्रोफ़ेसर बघेल महाराष्ट्र से दिल्ली पहुँचे थे और दिल्ली से सीधे सुबह 11 बजे सेमरा गाँव पहुँच गए तथा सरकार द्वारा भेजे गए दो दो लाख रुपये सभी मृतकों के परिजनों को सौंपे। उनके साथ उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय, क्षेत्रीय विधायक डॉक्टर धर्मपाल सिंह जिलाधिकारी एवं ज़िले के अन्य अधिकारीगण तहसील और थाने का पूरा प्रशासन क्षेत्रीय गणमान्य लोग दिगंबर सिंह धाकरे , पार्षद गौरव शर्मा , आशीष शर्मा प्रमुख, दहलाक सिंह पूर्व प्रमुख, बब्बू प्रधान, संदीप दिवाकर प्रधान रहे। प्रोफ़ेसर बघेल ने घायलों के लिए मेडिकल कॉलेज अलीगढ़ भी वार्ता की तथा घायलों की देख रेख बहुत अच्छे ढंग से करने के लिए वहाँ के चिकित्सा अधिकारियों को एवं प्रशासन से कहा।