छपरा -मथुरा, ग्वालियर -बरौनी ट्रेन निरस्त

Press Release उत्तर प्रदेश दिल्ली/ NCR बिहार मध्य प्रदेश

रेल प्रशासन द्वारा सर्व साधारण को सूचित की जाता है कि गोरखपुर – गोंडा खंड में किये जा रहे एनआई कार्य के कारण गाड़ियों को रीशेड्युल/रेग्यूलेशन एवं निरस्तीकरण करने का निर्णय लिया गया है, जिसका विवरण निम्नवत है-          

      (A)  गाड़ियों का निरस्तीकरण : –

क्र सं    गाड़ी सं स्टेशन से – स्टेशन तक प्रारम्भिक स्टेशन से निरस्तीकरण की तिथि
1 22531 छपरा -मथुरा 02.09.24 & 04.09.24
2 22532 मथुरा – छपरा 02.09.24 & 04.09.24
3 04137 ग्वालियर -बरौनी 04.09.24
4 04138 बरौनी – ग्वालियर 05.09.24

 

  1. गाड़ियों रीशेड्युल/रेग्यूलेशन
क्र सं  गाड़ी सं स्टेशन से – स्टेशन तक प्रारम्भिक स्टेशन से प्रभावी तिथि रीशेड्युल/रेग्यूलेशन
1 19038 बरौनी -बांद्रा ट 04.09.24  बरौनी स्टेशन से 05 घंटे रीशेड्युल किया जाएगा
2 22550 प्रयागराज – गोरखपुर 04.09.24 प्रयागराज स्टेशन से 02 घंटे रीशेड्युल किया जाएगा
3 12566 नई दिल्ली – दरभंगा 04.09.24 खंड में 35 मिनट कंट्रोल किया जाएगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *