यूपी सहायक कुलसचिव परीक्षा 2024 के आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार 28 अगस्त बुधवार से ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गए हैं। इस प्रक्रिया में सम्मिलित होने के लिए आवेदन हेतु उम्मीदवारों को आयोग की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। योग्य उम्मीदवार आज से आवेदन ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की आखिरी तारीख 28 सितंबर तक निर्धारित है।
रजिस्ट्रार या उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरी के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए काम की खबर। उत्तर प्रदेश विश्वविद्यालय (केंद्रीयित) सेवा सहायक कुलसचिव परीक्षा 2024 की अधिसूचना उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने जारी की है।
आयोग द्वारा जारी विज्ञापन (सं.ए-5/ई-1/2024) के अनुसार इस परीक्षा के माध्यम से कुलसचिव के कुल 38 पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन किया जाना है। इस भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवार आज यानी बुधवार, 28 अगस्त से निर्धारित आखिरी तारीख 28 सितंबर तक आवेदन कर सकते हैं।
ऐसे करें आवेदन
UPPSC द्वारा विज्ञापित उत्तर प्रदेश सहायक कुलसचिव परीक्षा 2024 में सम्मिलित होने के लिए आवेदन हेतु उम्मीदवारों को आयोग की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर विजिट करना होगा। इसके बाद उम्मीदवारों को नोटिफिकेशन/एडवर्टीजमेंट सेक्शन में जाना होगा।
इस सेक्शन में एक्टिव होने वाले लिंक से उम्मीदवार विस्तृत अधिसूचना पीडीएफ में डाउनलोड कर सकेंगे। दिए गए अन्य लिंक से अप्लाई कर सकेंगे। आवेदन के दौरान उम्मीदवारों को UPPSC द्वारा निर्धारित शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से करना होगा। इसकी विस्तृत जानकारी उम्मीदवार भर्ती अधिसूचना से ली जा सकती है।
हालांकि, उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए उन्हें UPPSC द्वारा आयोजित की जाने वाली विभिन्न परीक्षाओं के लिए पंजीकरण करना होगा। इसके लिए भी लिंक को आयोग की वेबसाइट के होम पेज पर दिया गया है। इसके बाद आयोग द्वारा आवंटित किए गए OTR नंबर के माध्यम से उम्मीदवार सम्बन्धित भर्ती के लिए अपना आवेदन कर सकेंगे।
-एजेंसी