रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु निम्न गाड़ियों की संचालन अवधि में विस्तार करने का निर्णय लिया गया है, जिसका विवरण निम्नवत है-
- गाड़ी सं. 01919/01920 आगरा छावनी–अहमदाबाद सप्ताह में 03 दिन सुपरफास्ट विशेष गाड़ी : –
आगरा कैंट से–01919, प्रत्येक मंगलवार, गुरुवार एवं शनिवार, दिनांक 03.09.24 से 14.11.24 = 32 फेरे
अहमदाबाद से-01920, प्रत्येक बुधवार, शुक्रवार एवं रविवार, दिनांक 04.09.24 से 15.11.24=32 फेरे
- गाड़ी सं. 01905/01906 कानपुर सेंट्रल–अहमदाबाद साप्ताहिक सुपरफास्ट विशेष गाड़ी: –
कानपुर सेंट्रल से-01905, प्रत्येक सोमवार दिनांक 02.09.24 से 11.11.24 = 11 फेरे
अहमदाबाद से- 01906, प्रत्येक मंगलवार दिनांक 03.09.24 से 12.11.24 = 11 फेरे
- गाड़ी सं. 04165/04166 आगरा छावनी–अहमदाबाद साप्ताहिक सुपरफास्ट विशेष गाड़ी: –
आगरा छावनी से- 04165, प्रत्येक बुधवार दिनांक 04.09.24 से 13.11.24 = 11 फेरे
अहमदाबाद से-04166, प्रत्येक गुरुवार दिनांक 05.09.24 से 14.11.24 = 11 फेरे
- गाड़ी सं. 04167/04168 आगरा छावनी– अहमदाबाद साप्ताहिक सुपरफास्ट विशेष गाड़ी: –
आगरा छावनी से-04167, प्रत्येक रविवार दिनांक 01.09.24 से 10.11.24 = 11 फेरे
अहमदाबाद से – 04168, प्रत्येक सोमवार दिनांक 02.09.24 से 11.11.24 = 11 फेरे
- गाड़ी सं. 02199/02200 वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी–बांद्रा ट साप्ताहिक सुपरफास्ट विशेष गाड़ी:
वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी से – 02199, प्रत्येक गुरुवार दिनांक 05.09.24 से 26.12.24 = 17 फेरे
बांद्रा ट. से – 02200, प्रत्येक शनिवार दिनांक 07.09.24 से 28.12.24 = 17 फेरे
- गाड़ी सं. 04125/04126 सूबेदारगंज – बांद्रा ट सुपरफास्ट साप्ताहिक विशेष गाड़ी
सूबेदारगंज से – 04125, प्रत्येक सोमवार दिनांक 02.09.24 से 30.12.24 = 18 फेरे
बांद्रा ट. से – 04126, प्रत्येक मंगलवार दिनांक 03.09.24 से 31.12.24 = 18 फेरे
- गाड़ी सं. 04121/04122 सूबेदारगंज–सिकंदराबाद सुपरफास्ट साप्ताहिक विशेष गाड़ी
सूबेदारगंज से – 04121, प्रत्येक गुरुवार दिनांक 05.09.24 से 12.09.24=02 फेरे एवं 17.10.24 से 26.12.24 =11 फेरे = कुल 13 फेरे
सिकंदराबाद से – 04122, प्रत्येक शनिवार दिनांक 07.09.24 से 14.09.24=02 फेरे एवं 19.10.24 से 28.12.24=11 फेरे कुल 13 फेरे
- गाड़ी सं. 04137/04138 ग्वालियर–बरौनी सप्ताह में दो दिन विशेष गाड़ी
ग्वालियर से – 04137, प्रत्येक रविवार एवं बुधवार दिनांक 01.09.24 से 29.12.24 = 35 फेरे
बरौनी से – 04138, प्रत्येक सोमवार एवं गुरुवार दिनांक 02.09.24 से 30.12.24 = 35 फेरे