आगरा, 13 अगस्त। ज़िला ताइक्वान्डो संघ,आगरा अध्यक्ष डॉ एमसी शर्मा (एडवोकेट) की सूचनानुसार बरेली शहर (मॉडल टाउन) के स्पोर्ट्स स्टेडियम इंडोर हॉल में 10 एवं 11 अगस्त 2024 को सफलतापूर्वक संपन्न हुई 41वीं ऑफिसियल (फाइट),14वीं जूनियर (पूमसे) एवं 38वीं ऑफिसियल (फाइट)एवं 12वीं (पूमसे) सब जूनियर उत्तर प्रदेश (बालक एवं बालिका) राज्य ताइक्वान्डो प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण के अवसर पर आगरा के अंतर्राष्ट्रीय ताइक्वान्डो प्रशिक्षक एवं दक्षिण कोरिया से 5वीं डान ब्लैक बैल्ट धारक पंकज शर्मा को टूर्नामेंट डायरेक्टर के रूप में किए गए सराहनीय कार्य के लिए उत्तर प्रदेश ताइक्वान्डो संघ के महासचिव अनिल कुमार बॉबी द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया किया गया। उत्तर प्रदेश ताइक्वान्डो संघ अध्यक्ष विधायक (फरीदपुर) प्रोफ़ेसर/डॉ श्याम बिहारी लाल द्वारा शुभकामनाएँ दी गई।