मंडलायुक्त श्रीमती रितु माहेश्वरी की अध्यक्षता में कर करेत्तर के कार्यों एवं राजस्व वाद की मंडलीय समीक्षा बैठक हुई संपन्न
आगरा. 23 जुलाई । आज मंगलवार को मंडलायुक्त श्रीमती रितु माहेश्वरी की अध्यक्षता में कर करेत्तर के कार्यों एवं राजस्व वाद की मंडलीय समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक में वाणिज्य कर में आगरा जनपद में प्रतिमाह निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष पीछे रहने पर नाराजगी जताई। ज्यादा से ज्यादा पंजीकरण कराते हुए लक्ष्य प्राप्ति के निर्देश दिए। स्टांप एवं रजिस्ट्रेशन में मथुरा जनपद को लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति लाने को कहा। आबकारी में आगरा की खराब स्थिति पर संबंधित अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि 19 से 26 जुलाई तक प्रवर्तन की प्रभावी कार्रवाई की जा रही है, अगले माह से सुधार देखने को मिलेगा। परिवहन तथा विद्युत एवं खनिज में भी जनपद फिरोजाबाद में लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति न होने पर अगली बैठक तक प्रगति प्रतिशत करने के निर्देश दिये। साथ ही कहा कि आगरा में परिवहन से संबंधित कई शिकायतें सामने आ रही है, प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए साथ ही जनप्रतिनिधियों की भी यदि परिवहन से संबंधित कोई समस्या है तो उसे भी प्रमुखता से लिया जाए।
भू राजस्व की समीक्षा की गई। निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष सबसे कम उपलब्धि मथुरा जनपद की रही। जबकि विविध देय और प्रति अमीनवार वसूली में जनपद मैनपुरी लक्ष्य से काफी पीछे रहा। मंडलायुक्त महोदया ने निर्देश दिए कि प्रत्येक जनपद अपने लक्ष्य के सापेक्ष प्रति अमीन तथा सीजनल अमीन का लक्ष्य निर्धारित करें और अपने स्तर पर समीक्षा भी करें। वहीं मथुरा जनपद में शहरी में कम वसूली पर अमीनों की संख्या बढ़ाते हुए लक्ष्य प्राप्ति के निर्देश दिए।
राजस्व वाद की समीक्षा के दौरान धारा 24, धारा 33, धारा 34 में 3 व 5 साल से ऊपर लंबित वादों के प्रमुखता से निस्तारण करने तथा धारा 67, 101 में एक साल से उपर लंबित वादों के निस्तारण में तेजी लाने के निर्देश देते हुए कहा कि आगरा मंडल में तहसील स्तर पर जिन राजस्व न्यायालय द्वारा लंबित वादों के निस्तारण में अच्छा कार्य किया गया है और जहाँ निस्तारण में सबसे शिथिलता बढ़ती गई है उन सभी की सूची तैयार की जाए, साथ ही सबसे ज्यादा शिथिलता बरतने वाले तहसील को कारण बताओं नोटिस भी जारी किया जाए।
राजस्व कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। भू राजस्व वसूली में आगरा को छोड़ अन्य जनपदों को वसूली में तेजी लाने को कहा। सीमा स्तंभों के चिन्हाकन हेतु जनपद स्तर पर नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिये। रियल टाइम खतौनी में अवशेष प्रकरण का निस्तारण करने, स्वामित्व योजना में जनपद मथुरा की स्थिति में सुधार लाने के निर्देश दिये। जिला स्तर एवं मंडल स्तर पर लंबित सभी विभागीय जांच प्रकरणों की जांच कर पूर्ण निस्तारण को कहा। ई परवाना, भूमि बंधक के अवशेष आवेदन निस्तारित करने के निर्देश दिये।
नगर पालिका द्वारा आगरा मंडल में बनाये जाने वाले एंट्री गेट, मॉडल रोड़ और शौचालयों की भी समीक्षा की गयी। निर्देश दिये गए कि कार्यों को धरातल पर लाने हेतु संबंधित विभाग की बोर्ड बैठक एवं शासन से धनराशि की मांग तथा अवशेष धनराशि अन्य मदों से वहन करने संबंधी आवश्यक प्रक्रिया को जल्द पूर्ण किया जाए। मथुरा जनपद में छोटे कार्यों को क्षेत्रीय अवस्थापना निधि से एवं बड़े कार्यों को ब्रज तीर्थ विकास परिषद निधि से पूर्ण कराया जाए। इसके अलावा सभी अपर जिलाधिकारी अपने-अपने जनपदों में तहसीलों/ब्लॉक का रोस्टर बनाकर समय-समय पर निरीक्षण करें।