काशी भ्रमण के लिए आगरा से वाराणसी भ्रमण को आई महिला की रविवार रात नौका विहार के दौरान गंगा नदी में गिरने से मौत हो गई. महिला के पति ने तत्काल पुलिस और कंट्रोल रूम को फोन कर सूचना दी. नाव चला रहा नाविक महिला को बचाने के लिए गंगा में कूद गया लेकिन पानी की धारा तेज होने के कारण पता नहीं चल सका.
मिली जानकारी के अनुसार, आगरा के कमला नगर के दयालबाग की रहने वाली अर्चना गुप्ता (55) रविवार की रात गंगा आरती देखने के बाद नौका विहार करते हुए अस्सी घाट के सामने पहुंची. अस्सी घाट के सामने पहुंचने पर नौका विहार के दौरान संतुलन बिगड़ने के कारण अर्चना गंगा नदी में गिर पड़ी. महिला के गंगा में गिरते ही उनके पति कृष्ण कुमार गुप्ता अन्य लोगों की हालत खराब हो गई.
महिला के पति ने तत्काल पुलिस और कंट्रोल रूम को फोन कर सूचना दी. वहीं नाव चला रहा नाविक भी महिला को बचाने के लिए गंगा में कूद गया लेकिन पानी का प्रवाह तेज होने के कारण महिला का पता नहीं चल सका.
प्रभारी निरीक्षक भेलूपुर विजय शुक्ला ने बताया कि महिला के पति ने फोन करके सूचना की कि उनकी पत्नी नौका विहार के दौरान संतुलन बिगड़ने के कारण गंगा में गिर गई. कृष्ण कुमार गुप्ता अपनी पत्नी अर्चना गुप्ता सहित अन्य साथ लोगों के साथ शनिवार सुबह आगरा से शहर पहुंचे थे. नाव पर नाव पर 9 लोग सवार होकर नमो घाट से चले थे.
पुलिस ने बताया महिला की तलाश करने के लिए एनडीआरएफ और जल पुलिस की टीम को बुलाई गई है. मौके पर तलाश जारी हैं.