आगरा, 12 जुलाई। जिला ताइक्वांडो एसोसिएशन के सेक्रेटरी देवेंद्र सिंह की सूचना अनुसार लखनऊ के के डी सिंह बाबू स्टेडियम में राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता के पहले दिन में आगरा की टीम ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए तीन पदक प्राप्त किए। जिनमें जानवी और संचिता ने रजत पदक और दिव्यांशीं नें कास्य पदक जीत कर आगरा का नाम रौशन किया। इस अवसर पर ज़िला ताईक्वान्डो संघ के अध्यक्ष विनोद बंसल ज़ी बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।
