आगरा: थाना शाहगंज पुलिस ने तीन महीने की तलाश के बाद सोना लूट के तीन आरोपियों को रविवार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इनके कब्जे से 1.20 करोड़ रुपये कीमत का एक किलो, 495 ग्राम सोना बरामद किया।
डीसीपी सिटी सूरज राय ने मीडिया को बताया कि आरोपियों ने जयपुर के सोना व्यापारी के कर्मचारी से फर्जी कस्टम अधिकारी बन कर लूट की थी। सोना बेचकर आरोपियों ने प्लाट खरीदे। उनकी कीमत 62 लाख रुपये है। विगत 18 जनवरी को कैंट स्टेशन पर ट्रेन से व्यापारी के कर्मचारी को आरोपियों ने सोने सहित उठाया था। लूट के बाद आरोपी फरार हो गए थे।
जयपुर के पटेल नगर निवासी मनीष सोनी ने मार्च, 2024 में शाहगंज थाने में शिकायत दर्ज कराई थी।
पकड़े गए अभियुक्त विष्णु, वीरेंद्र, मक्खन लाल राजस्थान के रहने वाले हैं। अभियुक्तों को पकड़ने वाले पुलिस टीम को 25 हजार का इनाम देने की घोषणा की गई है।