आगरा, 23 जून। मऊ के अंबेडकर स्टेडियम में खेली जा रही राज्य जूनियर बालक फुटबाल टूर्नामेंट में आगरा की टीम अपने पूल टापर बनी। उसने अपने सभी मैच जीते हैं। इसके साथ ही ताजनगरी की टीम ने क्वार्टरफाइनल में प्रवेश कर लिया।
19 से 26 जून तक खेला जा रही फुटबाल प्रतियोगिता में पूरे प्रदेश के मंडलों की टीमें हिस्सा ले रही हैं। आगरा टीम के पूल में इनके अलावा मेरठ, कानपुर, बरेली और बस्ती की टीमें हैं। आगरा की टीम का मुकाबला आज बरेली से हुआ। जिसमें आगरा के बालकों ने बरेली को 2-0 से पराजित किया। विजेता टीम की ओर से हरेंद्र कुमार और कृष्णा यादव ने एक-एक गोल किया। सोमवार को आगरा का क्वार्टरफाइनल मैच कानपुर से होगा। बालकों की टीम के कोच योगेश वर्मा हैं।
बाराबंकी में खेली जा रही बालिकाओं की अंडर-19 फुटबाल प्रतियोगिता में आगरा ने प्रयागराज को 2-0 से हराया। विजेता टीम के लिये साक्षी यादव ने गोल किये। क्वार्टरफाइनल मैच में आगरा ने कानपुर को पराजित किया। बालिकाओं का क्वार्टरफाइनल मैच बस्ती से होगा। गोरखपुर का मेरठ से, वाराणसी का प्रयागराज से, आजमगढ़ का लखनऊ से मुकाबला होगा।मैच ड्रा होने पर टाईब्रेकर से फैसला होगा। आगरा की जीत पर जिला फुटबाल संघ के सचिव बिल्लू चौहान , आरएसओ सुनील चंद जोशी, पूर्व प्रशिक्षक एसएस चौहान, हरदीप सिंह हीरा आदि ने बधाई दी है।