आगरा।आयोजन सचिव डॉ गिरीश कुमार की सूचना अनुसार आनंद कॉलेज ऑफ एजुकेशन कीठम आगरा में चल रही डॉ. बी आर अंबेडकर विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित अंतर महाविद्यालय क्रिकेट प्रतियोगिता का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला कृष्णा कॉलेज बमरौली कटारा,आगरा और केआर कॉलेज, मथुरा के बीच हुआ। कृष्णा कॉलेज ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर 140 का लक्ष्य रखा। जिसमें शांतनु ने 46,शाहरुख ने 21,अमन 18 और प्रिंस ने 16 रन बनाए ।केआर कॉलेज की ओर से बॉलिंग करते हुए ज्ञानेंद्र, शुभम,पुनीत और लव ने एक-एक विकेट लिया ।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी केआर कॉलेज की टीम 18 ओवर 5 बॉल में 136 रन बनाकर ऑल आउट हो गई l
उस की ओर से जयवीर ने 56 अरुण ने 34 और पुनीत ने 13 रन का योगदान दिया । कृष्णा कॉलेज की ओर से शांतनु तीन अमन दो सौरभ दो आंसू और दिलीप ने एक-एक विकेट लिया । मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार शांतनु को प्रवक्ता डॉ रवि कुमार द्वारा दिया गया । विजेता टीम को कॉलेज निदेशक डॉ.पी.के.सिंह के द्वारा शील्ड देकर पुरस्कृत किया गया । प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला 25 नवंबर को बीएसए कॉलेज मथुरा और कृष्णा कॉलेज बमरौली कटारा के मध्य खेला जाएगा । मैच के उपरांत डॉ.बी.आर.अंबेडकर विश्वविद्यालय क्रिकेट टीम का ट्रायल किया गया । जिसमें 25 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया । इस अवसर पर एन आई एस कोच मनोज कुशवाहा,डॉ. अखिलेश चंद्र सक्सेना ऑब्जर्वर, डॉ. ख्वाजा निशात हुसैन मुख्य चयनकर्ता, डॉ आनंद टाइटलर चयनकर्ता, डॉ जयदीप शर्मा, डॉ विशेष राजपूत,डॉ रामपाल, श्रीमती भावना अग्रे,डॉ अलका मिश्रा,श्रीमती उषा सिंह, कपिल जैन,संदीप अग्रवाल उपस्थित रहे l