आगरा.07.06.2024/जनपद के समस्त ब्लॉक लेवल पर एसआईएस सिक्युरिटी इण्डिया लिमिटेड न्यू दिल्ली के द्वारा सुरक्षा जवान व सुरक्षा सुपरवाइजर भर्ती का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें शिक्षित बेरोजगार युवाओं के लिए निजी क्षेत्र में अपना भविष्य बनाने का सुनहरा अवसर है। यह जानकारी भर्ती अधिकारी श्री गंगा प्रसाद ने देते हुए बताया है कि भर्ती हेतु सुरक्षा जवान की शैक्षिक योग्यता हाई स्कूल व इण्टरमीडिएट एवं लम्बाई-167.5 सेमी0 तथा सुरक्षा सुपरवाइजर की लम्बाई-170 सेमी0 व उम्र-19 से 40 वर्ष एवं वजन-56 से 90 किग्रा होना चाहिए।
उन्होंने आगे यह भी बताया है कि नौकरी के दौरान मिलने वाली सुविधायें यथा- पीएफ, ई0एस0आई0, ग्रेच्युटी, पेंशन, मेडिकल इंश्योरेंस, बोनस और 65 वर्ष तक स्थाई नौकरी रहेगी। प्रशिक्षण के उपरांत, लाल किला दिल्ली, एम्स हॉस्पिटल दिल्ली, बांके बिहारी मंदिर वृंदावन मथुरा, अक्षय पात्र मथुरा, आईआईटी कानपुर, मेट्रो कानपुर, हैलट हॉस्पिटल कानपुर, सासनी हाथरस, अलीगढ़, आरएमएल हॉस्पिटल दिल्ली, जेवर एयरपोर्ट नोएडा, सफदरजंग हॉस्पिटल दिल्ली, एलआईसी ऑफिस दिल्ली, कुतुब मीनार दिल्ली, मेरठ इंडस्ट्रीज एरिया, यमुना एक्सप्रेस आगरा टोल टैक्स, ताजमहल, लाल किला आगरा, फतेहपुर सीकरी दरगाह आगरा, धार्मिक स्थल, अस्पताल, बैंक, एयरपोर्ट, मैट्रो, होटल एवं निजी इंडस्ट्रीज में ड्यूटी दी जायेगी। शिक्षित बेरोजगर अपने मूल दस्तावेज दिनांक 13 जून को बरौली अहीर व सैय्यां ब्लॉक परिसर, 14 जून को फतेहपुर सीकरी व जगनेर, 15 जून को अकोला व खेरागढ़, 18 जून को एत्मादपुर व खंदौली, 19 जून को शमशाबाद व पिनाहट, 20 जून को बाह व जैतपुर कलां, 21 जून को फतेहाबाद व सैय्यां (2दक कंल) तथा 22 जून को अछनेरा व बिचपुरी ब्लॉक परिसर में आवेदन जमा कर सकते हैं।’ उन्होंने बताया है कि अभ्यर्थी आगरा जिले या अन्य जिले का भी हो किसी भी ब्लॉक में भर्ती में शामिल हो सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए मो0नं0-8707068519, 8755401870, 7838282197 पर संपर्क कर सकते हैं।
एक दिवसीय निःशुल्क रोजगार मेला का आयोजन 11 जून को, 300 रिक्त पदों पर साक्षात्कार के माध्यम से किया जायेगा अभ्यर्थियों का चयन।
आगरा।सहायक निदेशक (सेवायोजन) ने अवगत कराया है कि शासन/ विभाग के निर्देशों के क्रम में क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय द्वारा दिनांक 11 जून 2024 को प्रातः 10ः00 बजे से क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, साई का तकिया, एम०जी०रोड, आगरा परिसर में एक दिवसीय निःशुल्क रोजगार मेला आयोजित किया जा रहा है। इस मेले में निजी क्षेत्र की नियोजकों द्वारा लगभग 300 रिक्त पदों पर अभ्यर्थियों का चयन साक्षात्कार के माध्यम से किया जायेगा।
उन्होंने आगे यह भी अवगत कराया है कि मेले में प्रतिभाग करने के इच्छुक अभ्यर्थी सेवायोजन पोर्टल (सेवायोजनडाटयूपीडाटएनआईसीडाटइन) की रोजगार मेला आई0डी0-10218 अथवा एन०सी०एस० पोर्टल (एनसीएसडाटजीओवीडाटइन) पर अपना ऑनलाइन आवेदन दिनांक 11-06-2024 तक कर प्रतिभाग कर सकते हैं तथा अपने सभी शैक्षिक प्रमाणपत्रों एवं बायोडाटा सहित दिनांक 11 जून 2024 को प्रातः 10 बजे साक्षात्कार हेतु उपस्थित हो सकते हैं।
विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजनान्तर्गत प्राप्त आवेदन पत्रों के सापेक्ष लाभार्थियों के चयन हेतु साक्षात्कार आयोजित।
आगरा.07.06.2024/उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केन्द्र ने अवगत कराया है कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना में प्राप्त आवेदन पत्रों के सापेक्ष लाभार्थियों के चयन हेतु निम्नलिखित तिथियों में साक्षात्कार आयोजित किये जाऐगें। दिनांक 10.06.2024, दिन सोमवार को नाई, टोकरी बुनकर, लोहार, बढ़ई तथा दिनांक 11.06.2024, दिन मंगलवार को मोची, सुनार, कुम्हार, राज मिस्त्री, धोबी ट्रेडों का साक्षात्कार किये जायेंगे। उन्होंने आगे यह भी अवगत कराया है कि उपरोक्त ट्रेड से सम्बन्धित आवेदक निर्धारित तिथि को प्रातः 11ः00 बजे से अपने मूल प्रपत्रों के साथ कार्यालय जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र आगरा में उपस्थित हो सकते हैं।
:“पिछड़ा वर्ग के सामूहिक प्रशिक्षण योजना“ के अन्तर्गत टेलरिंग ट्रेड में प्रशिक्षण कार्यक्रम का होगा आयोजन।
आगरा.07.06.2024/उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केन्द्र ने अवगत कराया है कि “पिछड़ा वर्ग के सामूहिक प्रशिक्षण योजना“ के अन्तर्गत वर्ष 2024-25 में टेलरिंग ट्रेड में एक प्रशिक्षण कार्यक्रम (चार माह) की अवधि का आयोजन किया जाना प्रस्तावित है। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के एक माह का सैद्धान्तिक तथा तीन माह का व्यवहारिक प्रशिक्षण दिया जायेगा। इस हेतु शासन द्वारा निर्धारित मानदेय रूपया मानदेय 1250/- प्रतिमाह की दर से दिये जाने का प्रविधान है। आवेदक की न्यूनतम आयु 18 वर्ष तथा अधिकतम आयु 45 वर्ष तथा न्यूनतम शैक्षिक योग्यता गैर तकनीकी ट्रेडों में 8वीं पास तथा तकनीकी ट्रेडों में हाईस्कूल पास होना आवश्यक है। उन्होंने आगे यह भी अवगत कराया है कि इच्छुक पिछड़ी जाति के नवयुवकों/नवयुवतियों के आवेदन पत्र दिनांक 19.06..2024 तक ऑनलाइन https%//diupmsme.upsdc.gov.in पर भरे जा सकते हैं। भरे जाने के उपरांत हार्ड कॉपी कार्यालय, उपायुक्त उद्योग जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केन्द्र, आगरा पर जमा की जायेगी।
वाहन पार्किंग ठेका की नीलामी/आवंटन 10 जून को
आगरा.07.06.2024/उप जिलाधिकारी, खेरागढ़ संदीप यादव ने अवगत कराया है कि तहसील खेरागढ़ जनपद आगरा में वाहन पार्किंग ठेका की नीलामी की जानी है, जिस हेतु तहसीलदार, खेरागढ़ को नीलामी अधिकारी नियुक्त करते हुए नीलामी दिनांक 10.06.2024 को नियत की गयी है। नीलामी में भाग लेने वाले इच्छुक व्यक्ति दिनांक 10.06.2024 को समय दोपहर 12ः00 बजे तहसील सभागार में उपस्थित हों। वाहन पार्किंग ठेका की नीलामी के नियम व शर्तों की जानकारी किसी भी कार्य दिवस में तहसील खेरागढ़ के नायव नाजिर कार्यालय में उपस्थित होकर प्राप्त की जा सकती है।