‘अबकी बार 400 पार नारे’ के गुब्बारे की निकली हवा, एनडीए गठबंधन ने किया बहुमत का आंकड़ा प्राप्‍त

National

नई दिल्‍ली। लोकसभा चुनाव 2024 के मतगणना रूझानों में पीएम नरेंद्र मोदी के ‘अबकी बार 400 नारे’ की हवा निकल गई है। हालांकि अभी तक के रूझानों यह तय हो गया है कि पीएम नरेंद्र मोदी 3.0 का देश में आना लगभग तय है। भले ही भारतीय जनता पार्टी अपने दम पर लोकसभा चुनाव में जादूई आंकड़ा पाने से पिछड़ती दिख रही हो लेकिन एनडीए गठबंधन बहुमत का आंकड़ा प्राप्‍त कर चुका है।

हालांकि ओडिशा विधानसभा चुनाव से प्रधानमंत्री की पार्टी के लिए अच्‍छी खबर आई है। अब तक के रुझानों के मुताबिक बीजेपी राज्‍य में सीएम नवीन पटनायक की बीजू जनता दल की पार्टी को पीछे छोड़ते हुए सरकार बनाती हुई नजर आ रही है।

ओडिशा में कुल 147 विधानसभा सीटे हैं। अब तक 145 सीटों के रुझान सामने सामने आए हैं। सुबह साढ़े 11 बजे तक के रुझानों में बीजेपी 76 सीटों पर आगे चल रही है। बीजेडी के खाते में 50 सीटें जाती दिख रही हैं। राज्‍य में कांग्रेस दो सीटों पर आगे है। ओडिशा में सरकार बनाने के लिए किसी भी पार्टी केा 74 सीटों की दरकार है। रुझानों में बीजेपी ने इस आंकड़े को छू लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *