आगरा: थाना न्यू आगरा के अंतर्गत लायर्स कालोनी में नर्सिंग छात्रा ने बुधवार को गले में फंदा लगाकर जान दे दी। सुबह घर वालों ने उसे कई बार फोन कॉल की, लेकिन कॉल नहीं उठी तो परिजनों ने उसकी सहेली को फोन किया। सहेली जब घर पहुंची, तो छात्रा का शव फंदे से लटका मिला। उसने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा।
मूल रूप से औरैया की रहने वाली शिप्रा गौतम लायर्स कालोनी के गणेश नगर में आरके कुमार के घर किराए पर रहती थी। यहां पर आईआईएमटी से जेएनएम की पढ़ाई कर रही थी और सेकेंड ईयर की छात्रा थी। रोज की तरह परिजनों ने उसे कॉल की। मैसेज किया, लेकिन उसका जवाब नहीं आया।
इस पर परिजनों ने उसकी सहेली को कॉल की। वह उसके कमरे पर गई। कई बार खटखटाया, आवाज दी, लेकिन कोई रिस्पॉन्स नहीं आया। इस पर उसने खिड़की से झांक कर देखा, तो उसकी शिप्रा फंदे से लटक रही थी। ये देखकर वह दौड़ नीचे आई। मकान मालिक को सूचना दी। सूचना पर दोपहर एक बजे पुलिस पहुंची। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
एसीपी न्यू आगरा अरीब अहमद ने बताया कि आसपास के लोगों से पूछताछ करने पर पता चला कि उसकी रात में फोन पर किसी से लड़ाई हुई। कमरे से तेज आवाज भी आ रही थी। आशंका है कि शायद गुस्से में आकर उसने सुसाइड कर लिया। मामले की छानबीन की जा रही है।