यूपी के एटा में फर्जी वोटिंग में बड़ा एक्शन; पूरी पोलिंग पार्टी सस्पेंड, पुनर्मतदान के आदेश, अखिलेश की पोस्ट के बाद कार्रवाई

State's

फर्रुखाबाद लोकसभा सीट के लिए एटा जिले की अलीगंज विधानसभा क्षेत्र के एक बूथ पर फर्जी मतदान करने का वीडियो सामने आने के बाद कार्रवाई की गई है। वीडियो में बूथ संख्या-343 खिरिया पमारान में एक लड़का बीजेपी प्रत्याशी मुकेश राजपूत के पक्ष में 8 वोट डालने का वीडियो बनाता है। एक के बाद एक फर्जी मतदान करता है। इस वीडियो के वायरल होने पर जिला प्रशासन ने एटा के थाना नया गांव में एफआईआर दर्ज कराई है। मामले की जांच की जा रही है।

सोशल मीडिया पर रविवार को वायरल हुए एक वीडियो ने राजनीतिक और प्रशासनिक हलकों में सरगर्मियां ला दीं। वीडियो में फर्जी वोट डालते हुए दिखाई दे रहा युवक खिरिया पमारान के प्रधान अनिल ठाकुर का बेटा राजन सिंह ठाकुर बताया जा रहा है। फर्रुखाबाद लोकसभा क़े समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी डॉ नवल किशोर शाक्य ने मामले की शिकायत मुख्य निर्वाचन आयुक्त, एटा और फर्रुखाबाद के जिला निर्वाचन अधिकारी से की।

मामले की गंभीरता को देखते हुए एटा जिले में अलीगंज क़े एसडीएम प्रतीत त्रिपाठी ने नयागांव थाना में आईपीसी की धारा 171 एफ, 419 व आईटी एक्ट की धारा 66 एवं लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा 132, 136, 128 क़े तहत रिपोर्ट दर्ज करवाई। इस मामले में अपर जिलाधिकारी आयुष चौधरी ने बताया मामले में मुकदमा दर्ज कराया गया है।

वीडियो को समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, अगर चुनाव आयोग को लगे कि ये गलत हुआ है तो वो कुछ कार्रवाई जरूर करे, नहीं तो…। यूपी के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि इस मामले में पहले ही कार्रवाई की जा चुकी है। कई बार वोट डालने वाला व्यक्ति खिरिया पामारन गांव का निवासी राजन सिंह है, जिसे पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। उन्होंने बताया कि संबंधित पोलिंग पार्टी के सभी सदस्यों को सस्पेंड करने के साथ ही आवश्यक अनुशासनात्मक कार्रवाई के निर्देश दिए जा चुके हैं। भारत निर्वाचन आयोग से वहां पुनर्मतदान की संस्तुति कर दी गई है।

उन्होंने बताया कि संबंधित पोलिंग पार्टी के सभी सदस्यों को सस्पेंड करने के साथ ही आवश्यक अनुशासनात्मक कार्रवाई के निर्देश दिए जा चुके हैं। भारत निर्वाचन आयोग से वहां पुनर्मतदान की संस्तुति कर दी गई है। मतदाताओं की पहचान के लिए आयोग की ओर से जारी निर्देशों का पूरी तरह से पालन करने के निर्देश सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को दे दिए गए हैं।

-एजेंसी

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *