जनता समझ चुकी है, अब भाजपा की नाटकबाजी, जुमलेबाजी और गारंटी काम नहीं आने वाली: मायावती

Politics

उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बसपा सुप्रीमो मायावती ने बुधवार को बांदा के अतर्रा के हिन्दू मैदान में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान मायावती ने केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर हमला। उन्होंने कहा कि आजादी के बाद से ज्यादातर समय कांग्रेस के हाथ में सत्ता रही, जो गलत नीतियों के कारण सत्ता से बाहर हो गई। अब भाजपा भी जाने वाली है।

बसपा प्रत्याशी मयंक द्विवेदी के समर्थन में आयोजित जनसभा में मायावती ने कहा कि अगर वोटिंग मशीनों में कोई गड़बड़ी नहीं की जाती है और निष्पक्ष चुनाव होता है तो भाजपा की नाटकबाजी, जुमलेबाजी और गारंटी काम नहीं आने वाली है, क्योंकि अब देश की जनता समझ चुकी है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने देश के गरीबों, कमजोर तबकों, मेहनतकश लोगों को अच्छे दिन दिखाने का प्रलोभन दिया।

बसपा सुप्रीमो ने कहा कि भाजपा ने हवा हवाई और कागजी गारंटी दी, लेकिन हकीकत यह है कि एक चौथाई काम भी नहीं किया। इसकी जगह पर पूंजीपतियों और धन्नासेठों को ही ज्यादा से ज्यादा धनवान बनाने, हर स्तर पर छूट देने और बचाने में लगी रही है। इलेक्टोरल बांड पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस, बीजेपी और अन्य सभी विरोधी पार्टियों ने देश के पूंजीपतियों और धन्ना सेठों से चंदा लिया। पूरे देश में बसपा ही ऐसी पार्टी है, जिसने किसी भी पूंजीपति से एक भी रुपये नहीं लिए।

-एजेंसी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *